
दुबई। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एशिया कप 2025 सुपर फोर में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की है। अकरम ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को टीम इंडिया ने हर विभाग में मात दी। उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और रणनीति सभी पर सवाल उठाए। अकरम ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान को हर विभाग में पछाड़ दिया और यह पिछले चार-पांच वर्षों से होता आ रहा है। हम (पाकिस्तान) केवल एक-दो बार ही जीत पाए हैं।’ अकरम ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि टीम 10 ओवरों में 91/1 के स्कोर पर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन सिर्फ 171 रन ही बना पाई। अकरम ने कहा कि ऐसी स्थिति में टीम को 200 रन तक पहुंचना चाहिए था। उन्होंने खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट और विशेषकर रेड-बॉल क्रिकेट खेलने पर जोर दिया। अकरम ने कहा, ‘बहुत सारी कमजोरियां हैं। खिलाड़ियों को एक निश्चित मात्रा में रेड-बॉल क्रिकेट खेलनी चाहिए। यही तरीका है जिससे आप स्पिनर्स को समझ पाएंगे और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।’
अकरम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी विभाग की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब आपके पास अच्छा स्कोर होता है और आप मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो मुख्य गेंदबाजों को पर्याप्त ओवर देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब आप इतनी मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे हैं और बोर्ड पर अच्छा स्कोर है, तो आपको अपने मुख्य गेंदबाजों को कुछ ओवर देने चाहिए, चाहे वह शाहीन अफरीदी हों या कोई और। लेकिन आपने अबरार से ओवर करवाए। तब तक खेल खत्म हो चुका था।’ इस मुकाबले में भारत ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत की थी। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दी और विस्फोटक बल्लेबाजी की। अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन बनाते हुए टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचने में मदद किया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। शुभमन गिल ने भी 47 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2025 में अब तक अजेय है। वहीं, पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान का अगला मुकाबला आज श्रीलंका से है। हार टीम को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर देगा। वहीं, भारत बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ेगा।