बिच्छू: टोटल रिकॉल/बैठक में जिला अध्यक्ष बोले- स्थानीय नेता नियुक्ति से नाराज, नहीं मिल रहा सपोर्ट

अध्यक्ष

बैठक में जिला अध्यक्ष बोले- स्थानीय नेता नियुक्ति से नाराज, नहीं मिल रहा सपोर्ट
मप्र में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है। पार्टी ने जिला अध्यक्षों से इस दरमियान कामकाज को लेकर फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। मप्र कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। अगस्त में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होने के बाद हरीश चौधरी बैठक में पहली बार उनसे रूबरू हुए। बैठक में उन्होंने जिला अध्यक्षों से नियुक्ति के बाद महीने भर में सामने की चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। अधिकतर जिला अध्यक्षों का कहना था कि अभी उन्हें जिले के नेताओं का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। कई नेता उनकी नियुक्ति से नाराज हैं। इस पर चौधरी ने कहा कि स्थानीय नेताओं की नाराजगी सामान्य बात है। हर बार ऐसा होता है। चूंकि आप लोग पार्टी के जिले के मुखिया हैं, इसलिए पूरे जिले के कार्यकर्ता आपके परिवार का हिस्सा हैं। आप लोग उनसे व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करें।

प्रदेश भर में आज से शुरू होगी वाहनों की विशेष चेकिंग
प्रदेश में सडक़ सुरक्षा को अधिक सुदृढ़ बनाने और मोटरयान अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग 22 सितंबर से वाहनों का विशेष चेकिंग अभियान चलाएगा। अभियान दो सप्ताह चलेगा। अभियान में प्रदेश में एक साथ समस्त जिलों में वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से अग्निश्मन सिस्टम न लगे होने, वाहन में फस्टटेड किट उपलब्ध न होने, रेट्रो रिफलेक्टिव नहीं लगे होने पर संबंधित वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यात्री बसों द्वारा ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर स्टेज कैरिज के रूप में संचालन करने की प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में जांच की जाएगी। दोषी यात्री बसों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान मप्र मोटरयान कर जमा न करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई होगी।

562 सरकारी कॉलेजों में होंगे राष्ट्रीय वेबिनार, राशि आवंटित
प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए कॉलेजों को राशि आवंटित की है। जारी आदेश के अनुसार 562 सरकारी कॉलजों को प्रति कॉलेज 20 हजार रुपए की राशि आवंटित की गई है। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि सभी सरकारी कॉलेजों को किसी एक विषय पर 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करना है। इसके लिए 562 सरकारी कॉलेजों को प्रति कॉलेज 20 हजार रुपए राशि आवंटित की गई है। इसमें ब्रोशर निर्माण, स्मारिका पुस्तिका निर्माण, राज्य से बाहर के आमंत्रित 2 विषय विशेषज्ञों का मानदेय, डेटा व्यय एवं अन्य आकस्मिक व्यय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय वेबीनार में पिछले वर्षों में आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार से पृथक विषय का चयन किया जाना है।

कूनो की मादा चीता गांधी सागर में बना रही टेरेटरी, टीम अलर्ट
कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता धीरा को वंशवृद्धि के लिए गांधी सागर अभयारण्य में रिलीज कर दिया है। चीता धीरा यहां नर चीता प्रभास और पावके साथ रहेगी। चीता की निगरानी के लिए दस सदस्यीय टीम को निगरानी पर लगाया गया है। पार्क प्रबर्धन लगातार चीता की मॉनीटरिंग कर रहा है। मादा चीता जब से गांधी सागर अभयारण्य में पहुंचने के बाद से ही वहां बार-बार भ्रमण कर रही है। गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क से अप्रैल में दो नर चीतों को गांधी सागर में छोड़ा गया था। इसके बाद 17 सितंबर को यहां मादा चीता धीरा को रिलीज कर दिया है। गांधी सागर अभयारण्य में 4 चीतों को शिफ्ट किए जाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। दरअसल कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Related Articles