
आत्म निर्भर भारत अभियान स्वदेशी को लेकर गांव-गांव तक पहुंचेगी प्रदेश भाजपा
बीजेपी अब स्वदेशी अभियान को गांव-गांव पहुंचाने का काम करेगी। इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश और जिला प्रभारियों और टोली प्रभारियों की बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर बुलाई गई कार्यशाला में सभी बीजेपी पदाधिकारियों के लिए एक पोस्टर में स्वदेशी और विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देकर कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे जिलों में जाएं और लोगों को जागृत करें कि स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल और विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी की बात को देश की जनता और दुनिया गंभीरता से नहीं लेती। उनके अंदर अभी भी बचपना है। मीडिया के लोग जरूर उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं जनता नहीं लेती है।
खडग़े से मिले सक्सेना, जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के विरोध में रखा पक्ष
मप्र में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के विरोध का सिलसिला जारी है। भोपाल के पूर्व जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने बैंगलुरु में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मुलाकात की। उन्होंने खडग़े के समक्ष भोपाल में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति के विरोध में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया था कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पार्टी के वफादार और जमीनी कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी. लेकिन भोपाल में बीजेपी से साठगांठ रखने वाले प्रवीण सक्सेना को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। प्रवीण की नियुक्ति राष्ट्रीय नेतृत्व को अंधेरे में रखकर की गई है। प्रवीण और उनके बड़े भाई संजीव सक्सेना के भाजपा नेताओं से रिश्ते जगजाहिर हैं। संजीव सक्सेना कई बार निर्दलीय व बीएसपी से चुनाव लड़ कांग्रेस प्रत्याशी को हरा चुके हैं।
स्थापना दिवस: पथ संचलन को ऐतिहासिक बनाने में जुटा संघ
हर साल अपने अपने स्थापना दिवस विजय दशमी पर निकलने वाले पथ संचलन को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इस बार ऐतिहासिक से पांच बनाने की तैयारियों में लगा है। इसके लिए बड़े शहरों से छोटे कस्बों तक में बैठकों का सिलसिला जारी है। संघ का प्रयास है कि हर बड़े शहर में पांच से आठ स्थानों से पथ संचलन निकाले जाएं तो छोटे जिलों में कम से कम दो स्थानों से पथ संचलन निकले। जिसमें हजारों स्वयंसेवकों की गणवेश के साथ भागीदारी हो। आरएसएस की स्थापना के इस बार सौ साल पूरे हो रहे हैं। इस मायने में इस बार दशहरा का दिन बेहद खास है। दशहरे से संघ अपने आयोजनों का सिलसिला शुरू करेगा। यह आयोजन पांच से सात दिन तक चलेंगे। कई शहरों में पथ संचलन दशहरे के दिन तो कुछ शहरों में उसके अगले दिन निकलने का प्लान है। संघ भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में कम से कम पांच स्थानों से पथ संचलन निकालने की तैयारियों में जुटा है और हर पंथ संचलन में कम से कम तीन हजार स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में हिस्सा लें, इसकी तैयारी की जा रही है।
वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करने में पीएम के साथ खड़ा हो पूरा देश एक देश
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में इतना साहस है कि वे देश के हित में कोई भी कठोर निर्णय ले सकते हैं। एक देश-एक चुनाव अभियान देश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला है। एक देश-एक चुनाव को लागू करने में देश के सभी लोगों को पीएम मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए। शिवप्रकाश शनिवार को हुजूर विधानसभा के संत हिरदारामनगर स्थित गल्र्स कॉलेज ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र-एक चुनाव पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के आजादी के बाद 1952, 1957 और 1962 में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हुए। बाद में कांग्रेस की सरकार ने जब अन्य दलों की सरकारों को भंग करना शुरू किया, तो मध्यावधि चुनाव होने लगे। जब पहले हुए चुनावों के दौरान कोई समस्या नहीं आई, तो अब देश में एक साथ चुनाव कराने में क्या समस्या आ सकती है। शिवप्रकाश ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से सीमावर्ती राज्यों में अवैध घुसपैठ और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और देश के विकास के लिए समय और पैसे की बचत होगी।