बिच्छू राउंडअप/कल से लागू होंगी जीएसटी की नई दरें, कंपनियों ने घटाये दाम

  • रवि खरे
जीएसटी

कल से लागू होंगी जीएसटी की नई दरें, कंपनियों ने घटाये दाम
जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू होंगी। कंपनियों ने ग्राहकों को फायदा देने के लिए कई उत्पादों का दाम घटाने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रखा है। सोमवार से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन में इससे बाजारों में खासी रौनक रहने वाली है। 22 सितंबर से अमल में आने वाली जीएसटी में मुख्य रूप से सिर्फ 5 और 18 फीसदी की दो दरें ही होंगी। लग्जरी और विलासितापूर्ण वाली वस्तुओं पर अलग से 40 प्रतिशत कर लगाया जाएगा। नए बदलावों के अनुसार तंबाकू और संबंधित उत्पाद 28 फीसदी से अधिक उपकर की श्रेणी में बने रहेंगे। वर्तमान में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) 5, 12, 18 और 28 फीसदी के चार स्लैब के तहत लगाया जाता है। सरकार ने निर्देश दिया है कि नई दरें लागू होने के बाद व्यापार और उद्योग जगत इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाए। वोल्टास, डाइकिन, हायर गोदरेज और पैनासोनिक जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भी एयरकंडीशनर एवं डिशवॉशर की कीमतों में न्यूनतम 1,610 से 8,000 रुपये तक कटौती की है। कंपनियों को नवरात्र में 10 फीसदी से ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है। अमूल ने भी 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। इनमें घी, मक्खन, बेकरी व अन्य उत्पाद शामिल हैं। 610 रुपये किलो वाला घी अब 40 रुपये सस्ता होगा। 100 ग्राम मक्खन 62 रुपये के बजाय 58 रुपये व 200 ग्राम पनीर 99 रुपये के बजाय 95 रुपये में मिलेगा। पैकेज्ड दूध दो-तीन रुपये सस्ता होगा।

आंध्र में बारिश के पानी में चार बहे, महाराष्ट्र में पांच के मिले शव
उत्तर-पश्चिम भारत से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गई है। लेकिन आखिरी चरण में मानसून पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भारत में कहर बरपा रहा है। आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की धारा में चार लोग बह गए, जबकि महाराष्ट्र के लातूर में दो दिन पहले बारिश के पानी में बहे पांच लोगों के शव बरामद किए गए। भारी बारिश के कारण सिक्किम में तीस्ता नदी के उफान में एक व्यक्ति बह गया, जिसका कुछ पता नहीं चला है। आंध्र प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अन्नामय्या जिले के रायचोटी कस्बे में बारिश से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग बहे हैं। एसएम कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात करीब आठ बजे 28 वर्षीय महिला शेख मुन्नी और उसका नाबालिग बेटा भारी बारिश के पानी में बह गए। उन्हें बचाने की कोशिश में उनका पड़ोसी भी पानी की तेज धारा में बह गया और तीनों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में ट्यूशन से घर लौट रही आठ साल की बच्ची बारिश के पानी में बह गई और उसकी भी मौत हो गई। शनिवार को बच्ची का शव बरामद किया गया।

साइबर हमलों के बाद यूरोप जाने वाली उड़ानों में व्यवधान की चेतावनी, एडवाइजरी जारी
दिल्ली हवाई अड्डे ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। एक तृतीय-पक्ष सेवा प्रदाता पर साइबर हमले के बाद प्रमुख यूरोपीय हवाई अड्डों पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम प्रभावित हुए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट एडवाइजरी में यात्रियों से अपडेट के लिए अपनी एयरलाइनों से संपर्क करने को कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि लंदन, हीथ्रो सहित यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमलों के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली यूरोप जाने वाली उड़ानों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें। एयर इंडिया ने भी शनिवार को साइबर हमले के कारण एक यात्रा एडवाइजरी जारी की। एयर इंडिया ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर तृतीय-पक्ष यात्री प्रणाली में व्यवधान के संबंध में एक बयान जारी किया है, जिसमें यात्रियों को चेक-इन प्रक्रिया में संभावित देरी की चेतावनी दी गई है।

स्मृति मंधाना ने वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय बनीं
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शनिवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 50 गेंदों में शतक पूरा कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक लगाया था और एक दशक से ज्यादा समय तक यह रिकॉर्ड उनके ही नाम था। महज 50 गेंदों में शतक जडक़र मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेन रोल्टन के 2000-01 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए 57 गेंद में बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग 2012-13 सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में शतक बनाया जिससे वह सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाडिय़ों की सूची में शीर्ष पर हैं।

Related Articles