क्राइम ब्रांच ने शुरू की शारिक परिवार के मछली ठेकों की जांच

मछली ठेकों

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मछली कारोबारी से प्रदेश में माफिया बने शारिक अहमद मछली के ठेकों की पड़ताल भोपाल क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है। इस संबंध में उसे ठेके के नियम-शर्तों के अलावा उसकी समितियों की जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने समिति के पदाधिकारियों को नोटिस भेजकर बयान देने की तैयारी शुरू कर ली है। इसके अलावा मत्स्य विभाग से भी ठेकों लेकर जानकारी तलब की जा रही है। शारिक अहमद उर्फ मछली के भाई/शावर और भतीजे यासिन अहमद को क्राइम ब्रांच ने ही गिरफ्तार किया था। आरोपियों के मोबाइल से एमडी ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों को खरीदने-बेचने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दस आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। शावर और यासिन अहमद पर मासूम बच्चियों से ज्यादती और उन्हें नशा करने का आदी बनाने का भी काम करते थे। अब क्राइम ब्रांच को खबर मिली है कि शारिक अहमद ने प्रदेश के कई बांध और तालाबों में मछली पालन का ठेका लेने रजक समाज के लोगों का अपने हिसाब से इस्तेमाल किया हैं। क्राइम ब्रांच को कुछ दस्तावेज पड़ताल के दौरान हाथ लगे हैं। जिसके बाद एक नई फाइल घोटाले को लेकर शुरु कर दी गई है। यदि यह नस्तियां खुली तो मत्स्य विभाग के कई अफसरों के साथ शारिक अहमद की सांठगांठ की परतें भी उजागर होना तय है।

Related Articles