
नई दिल्ली। एफआईएच हॉकी प्रो लीग का 2025-26 सत्र नौ दिसंबर से अर्जेंटीना और आयरलैंड में शुरू होगा जिसमें 10 मेजबान देशों में रिकॉर्ड 144 मैच खेले जाएंगे। लीग के सातवें सत्र में दो नई टीमें आयरलैंड महिला टीम और पाकिस्तान पुरूष टीम होगी जिन्हें एफआईएच हॉकी नेशंस कप 2024-25 से प्रमोट किया गया है। पुरुष और महिला लीग की विजेता टीम सीधे 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगी। सत्र के पहले मैच में जर्मनी का सामना बेल्जियम पुरुष टीम से आयरलैंड में होगा जबकि पुरूष वर्ग की चैंपियन नीदरलैंड टीम डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी टीम से खेलेगी।
एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2025-26 के 10 मेजबान देश इस प्रकार हैं
आयरलैंड (नौ से 14 दिसंबर)
अर्जेंटीना (नौ से 14 दिसंबर)
चीन (पांच से 10 फरवरी)
स्पेन (पांच से 10 फरवरी)
आस्ट्रेलिया (10 से 15 और 20 से 25 फरवरी)
भारत (10 से 15 फरवरी)
इंग्लैंड (13 से 21 जून और 23 से 28 जून)
नीदरलैंड (13 से 21 जून )
बेल्जियम (13 से 21 जून और 23 से 28 जून)
जर्मनी (23 से 28 जून)