- रवि खरे

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज
एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज (14 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। दुबई में होने जा रहे इस मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है, जब दोनों देश एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। ऐसे में इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर सभी की नजरें रहेंगी। मुकाबला रात 8 बजे होगा। वहीं टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा। वहीं भारत में इस मैच को लेकर विरोध भी हो रहा है। वैसे इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही हैं, खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव के रणनीतिक फैसले को लेकर, सवाल यह है कि क्या हेड कोच गौतम गंभीर ने पड़ोसी पाकिस्तान के लिए कोई मास्टर प्लान तैयार कर रखा है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्रबल दावेदार होगी। दिलचस्प बात है कि पिछले कुछ महीनों में सीमा पर बढ़े तनाव के बावजूद इस मुकाबले को लेकर किसी तरह की हाइप नहीं है और भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही है।
भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 57 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को स्प्लिट निर्णय से हराया। ये भारत के लिए इस चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है। जूलिया सेरेमेता ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। रिपोट्र्स के मुताबिक, पहले राउंड में जैस्मिन थोड़ी पीछे चल रही थीं, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने दमदार वापसी की और फिर पीछे मुडक़र नहीं देखा। उन्होंने पोलैंड की बॉक्सर को 4-1 के स्कोर से हराया। जैस्मिन ने बताया कि पेरिस ओलंपिक्स में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वे वहां जल्द ही बाहर हो गई थीं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेस्मिन लेंबोरिया ने 57 किग्रा सेमीफाइनल में वेनेजुएला की ओमैलिन अल्काला को 5-0 से हराया था। वहीं, भारत की नूपुर शेरॉन को 80+ किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर से संतोष करना पड़ा, उन्हें पोलैंड की अगाता काज्मास्र्का से हार का सामना करना पड़ा।
यूनेस्को की संभावित विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल हुईं भारत की 7 जगहें
देश के 7 खूबसूरत ऐतिहासिक स्थलों के नाम यूनेस्को की संभावित विश्व धरोहर सूची में शामिल हो चुके हैं। इनमें पंचगनी के डेक्कन ट्रैप्स, महाराष्ट्र के महाबलेश्वर और आंध्र प्रदेश की तिरुमाला हिल्स का नाम भी मौजूद है। यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, यह 7 धरोहरें देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं। इसी के साथ यूनेस्को की संभावित विश्व धरोहर सूची में शामिल स्थलों के नाम भी बताए गए हैं। इंडिया एट यूनेस्को ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल को यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि भारत की 7 जगहों को यूनेस्को की संभावित विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है। इसी के साथ यूनेस्को की संभावित विश्व धरोहर सूची में भारत के 69 जगहों के नाम दर्ज हो चुके हैं। इनमें 49 कल्चरल, 3 मिक्सड और 17 नेचुरल कैटेगरी की साइट्स मौजूद हैं।
नहीं शुरू हुई मां वैष्णो देवी की यात्रा, इस वजह से फिर करनी पड़ी स्थगित
मां वैष्णो देवी भवन और यात्रा मार्ग पर शनिवार शाम को भारी वर्षा होने से 18 दिन बाद रविवार को शुरू हो रही यात्रा अगले आदेश तक फिर स्थगित कर दी गई है। वहीं, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया कि मौसम की स्थिति और मार्ग की सुरक्षा का आकलन करने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं, शनिवार सुबह कटड़ा पहुंचे करीब 1000 श्रद्धालु अचानक मौसम बिगडऩे से निराश हो उठे हैं। बता दें कि 26 अगस्त को आद्कुंवारी मार्ग पर भूस्खलन होने से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। वहीं मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी हल्की से तेज वर्षा के आसार हैं। श्राइन बोर्ड ने रात्रि करीब 8:00 बजे एक्स हैंडल पर यात्रा स्थगित करने की जानकारी दी। श्रद्धालुओं को अब फिर से यात्रा के लिए इंतजार करना पड़ेगा।