बिच्छू राउंडअप/सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी

नक्सली
  • रवि खरे

सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी
छत्तीसगढ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और कोबरा की स्पेशल फोर्स सक्रिय है। अभी तक जारी मुठभेड़ में 10 हथियार बरामद हुए हैं और सीसी सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मैनपुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी मारा गया। 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रमोद भी ढेर हुआ। रायपुर संभाग के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा टीम मौके पर पहुंची, जहां फोर्स और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है।

नेपाल अंतरिम सरकार पर विवाद: जेन-जी और सेना की वार्ता फंसी
नेपाल में राजशाही समर्थक राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और कारोबारी दुर्गा प्रसाई को आगे किया जाना अंतरिम सरकार के लिए जारी बातचीत में गतिरोध का प्रमुख कारण रहा। दरअसल, सेना ने प्रदर्शन के दौरान जेल से छुड़ाए गए रवि लमिछाने की पार्टी और चिकित्सा उद्यमी प्रसाई को बातचीत की प्रक्रिया में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर जेन-जी ने आपत्ति जताई। यही नहीं, अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सुशीला कार्की के नाम को लेकर भी जेन-जी के प्रतिनिधि दो-फाड़ हो गए हैं। भद्रकाली स्थित मुख्यालय में अंतरिम नेतृत्व को लेकर जब नेपाल में प्रदर्शन करने वाले जेन-जी के प्रतिनिधियों और सेना के बीच बातचीत चल रही थी, तभी सेना की ओर से इसमें राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और प्रसाई को शामिल करने का प्रस्ताव रखा। इससे नाराज जेन-जी के 15 प्रतिनिधियों में शामिल रक्ष्य बाम सहित कई युवा भडक़ गए और बातचीत से किनारा कर लिया। बाम ने कहा, सेना प्रमुख ने हमें राष्ट्रपति से मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान हमसे दुर्गा प्रसाई और आरएसपी के साथ बातचीत करने के लिए कहा गया।

लखनऊ में हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस गड्ढे में गिरी, पांच की मौत… 19 घायल
राजधानी लखनऊ के काकोरी में बेहता नदी पुल के पास बृहस्पतिवार की शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस 45 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बस में कुल 44 यात्री सवार थे। इनमें चालक व परिचालक समेत 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी काकोरी में प्रारंभिक इलाज के बाद घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेकर अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार शाम कैसरबाग डिपो की बस लेकर चालक अनिल कुमार वर्मा हरदोई से लखनऊ लौट रहे थे। हादसे में घायल परिचालक मो. रेहान के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे एक बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर-टैंकर सडक़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। वहां से गुजर रही रोडवेज बस ट्रैक्टर-टैंकर से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। रफ्तार में होने के कारण बस ने आठ बार पलटी खाई। बस के पहिए ऊपर हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद बस को सीधा कर जेसीबी और क्रेन की मदद से बस का हिस्सा काटा गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ के अलावा डीएम, पुलिस आयुक्त, कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे।

सिक्किम में कुदरत का कहर, भूस्खलन में चार की मौत और तीन अन्य लापता
सिक्किम में एक बार फिर कुदरत का कहर टूटा है। सिक्किम में हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत की खबर है और तीन अन्य लापता हैं। पुलिस और एसएसबी के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दो महिलाओं को बचाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनमें से भी एक की मौत हो गई है और दूसरी महिला की हालत गंभीर है। घटना पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग क्षेत्र के ऊपरी रिम्बी इलाके में घटी, जहां मध्यरात्रि में हुए भूस्खलन हुआ। भूस्खलन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भूस्खलन की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसएसबी जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तुरंत बचाव अभियान चलाया। हालांकि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए हुमे नदी को पार करना था, जिसमें पहले से ही बाढ़ आई थी। बचाव दल ने पेड़ की मदद से अस्थायी पुल बनाया और दो महिलाओं को बचा लिया।

Related Articles