बिच्छू राउंडअप/सुशीला कार्गी बन सकती है नेपाल की पीएम, सामने आया बयान

सुशीला कार्गी
  • रवि खरे

सुशीला कार्गी बन सकती है नेपाल की पीएम, सामने आया बयान
नेपाल में बीते कई दिनों से जारी हिंसा अब थोड़ी शांत हो रही है। सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जी युवाओं के प्रदर्शन के बाद पीएम केपी शर्मा ओली अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद भी नेपाल में भारी हिंसा हुई जिसके बाद सेना ने सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ली और देशभर में कफ्र्यू लगा दिया। अब आखिरकार जेन-जी प्रतिनिधियों ने नेपाल में अंतरिम सरकार के नए प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम का ऐलान किया है। अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए अपना नाम चुने जाने पर अब पहली बार सुशीला कार्की का बयान सामने आया है।  जेन-जी युवाओं की ओर से नेपाल की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए प्रस्तावित पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने कहा है कि वह राष्ट्रहित में काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नेपाली युवाओं ने उन पर जो भरोसा जताया है, उससे वे अभिभूत हैं। 71 वर्षीय कार्की ने कहा कि जेन-जी समूह ने मुझ पर थोड़े समय के लिए सरकार का नेतृत्व करने का भरोसा जताया है, मैं राष्ट्रहित में काम करने के लिए तैयार हूं। जानकारी के मुताबिक, अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए जेन-जी युवा प्रतिनिधियों की आर्मी चीफ के साथ एक निर्णायक चर्चा होगी। खबर कि सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को भी इस बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया है।

एलन मस्क से छिना नंबर-1 का ताज… लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान  
दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है और लंबे समय से दुनिया के नंबर-1 अमीर की कुर्सी पर बैठे एलन मस्क से ये ताज छिन गया है। 81 साल के टेक टॉयकून और ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन उन्हें पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। ये कमाल उनकी संपत्ति में अचानक एक ही दिन में आए 100 अरब डॉलर से ज्यादा के उछाल के चलते हुआ है।  टेक दिग्गज कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन ने अपने शानदार तिमाही नतीजों का ऐलान क्या किया और इसके बाद अचानक दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में खलबली सी मच गई। दरअसल, नतीजों के बाद इसके को-फाउंडर लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 101 अरब  डॉलर (करीब 8.90 लाख करोड़ रुपये) बढ़ गई और कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला।  ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, अचानक आए इस उछाल के चलते न्यूयॉर्क में सुबह 10:10 बजे तक एलिसन की संपत्ति 393 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रमों में काम नहीं करेंगे चीनी नागरिक, नासा ने लगाई रोक
टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका में चल रही तनातनी के बीच नासा ने बड़ा कदम उठाया है। नासा ने वैध नागरिक वीजा वाले चीनी नागरिकों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रमों में शामिल करने से रोक दिया है। चीनी नागरिक अब किसी भी रूप से नासा में काम नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि नासा ने यह फैसला राष्ट्रपति ट्रंप की चीन के खिलाफ बढ़ती बयानबाजी के चलते लिया है।  नासा की प्रेस सचिव बेथनी स्टीवंस ने बताया कि नासा ने चीनी नागरिकों को लेकर आंतरिक कार्रवाई की है। इसमें हमारे काम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सुविधाओं, सामग्रियों और नेटवर्क तक भौतिक और साइबर सुरक्षा पहुंच को प्रतिबंधित करना शामिल है। नासा में चीनी नागरिकों को ठेकेदारों या शोध में योगदान देने वाले छात्रों के रूप में काम करने की अनुमति थी, हालांकि उन्हें स्टाफ के रूप में काम करने की अनुमति नहीं थी। मगर अब उनको अचानक आईटी सिस्टम से बाहर कर दिया गया। उन्हें बैठकों से भी रोक दिया गया।  

बाघपत: तीन बेटियों की हत्या कर सुसाइड… पति को थाने ले गई पुलिस
टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान में विकास की तीन बेटियों गुंजन, किट्टो और नीरा और पत्नी तेज कुमारी की मौत होने से शोक छाया रहा। पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव परिजनों को सौंपे गए। तीनों बच्चियों के शव दफनाने के साथ ही महिला का अंतिम संस्कार किया गया। इसके चलते बुधवार को दिनभर विकास के घर पर सांत्वना देने के लिए भी लोग पहुंचते रहे। टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान निवासी टूरिस्ट बस चालक विकास की पत्नी तेज कुमारी ने अपनी बेटी गुंजन, किट्टो और नीरा की चुनरी से गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार रात करीब नौ बजे नींद से जागे विकास को कमरे का दरवाजा बंद मिला और आवाज लगाने पर भी अंदर से जवाब नहीं आने पर उसने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद चारों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। पूछताछ में विकास ने बताया कि पत्नी तेज कुमारी तीनों बेटियों को लेकर दिल्ली में उसके साथ रहना चाहती थी, इससे मना करने पर पत्नी ने यह कदम उठाया।

Related Articles