स्टार्टअप्स योजना बनी सहारा, गृहणी से उद्यमी बन रही महिलाएं

स्टार्टअप्स योजना
  • मप्र में 5 हजार से अधिक स्टार्टअप, इनमें 47 प्रतिशत महिला उद्यमियों द्वारार संचालित

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत को और मप्र सरकार महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित कर रही हैं। केन्द्र की स्टार्टअप्स योजना ने गृहणी और कामकाजी कई महिलाओं को उद्यमी बनाने में बड़ा योगदान दिया है। मध्यप्रदेश में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कुल 5 हजार से अधिक स्टार्टअप्स हैं, इनमें 47 प्रतिशत अर्थात 2400 से अधिक स्टार्टअप्स महिला उद्यमियों द्वारा शुरू किए गए हैं।
उद्यमियों को सहयोग कर रहे 72 इंक्यूबेटर्स
मध्यप्रदेश में स्टार्टअप्स को सफल व्यवसाय में परिवर्तित करने के लिए नव उद्यमियों को मार्गदर्शन, सलाह, कार्यालय स्थान, नेटवर्किंग और आवश्यकता पडऩे पर राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में 72 स्टार्टअप इनक्यूबेटर कार्यरत हैं। यह एक ऐसा संगठन या कार्यक्रम है जो शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को सफल व्यवसाय में बदलने में मदद करता है।
अनुबंधित तीन एआईएफ से नवउद्यमियों को मिल रही राशि
स्टार्टअप्स को आवश्यक राशि उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने सेवी से मान्यता प्राप्त तीन उद्यमी पूंजी फार्मों (अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड) सिल्वर नीडल, इक्वैनिमिटी वेंचर्स और यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स फंड के साथ अनुबंध किया है। इस अनुबंध के अंतर्गत इन फर्मों ने विगत 27 फरवरी 2025 तक नव उद्यमियों को 2 करोड़ 46 लाख 25 हजार रुपये दिए हैं, जिन्होंने मप्र के तीन स्टार्टअप में कुल 10 करोड़, 89 लाख, 57 हजार 292 रुपये निवेश किया है।
महिला उद्यमियों के लिए मप्र में विशेष कार्यक्रम
मप्र में स्टार्टअप्स और नव उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने विगत वर्षों में औद्योगिक नीति एवं निवेश एवं प्रोत्साहन तथा एमएसएमई विभाग के माध्यम से कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं मप्र सहित दूसरे राज्यों में आयोजित ऐसे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। वहीं महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले साल भोपाल में प्रदेश महिला उद्योगपति एवं उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 5 महिला-नेतृत् स्टार्टअप्स अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया और 40 से अधिक महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स ने सहभागिता भी की।

Related Articles