सीडीसी अधिकारियों को हटाना सही: रॉबर्ट

रॉबर्ट

वॉशिंगटन। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने सीनेट की एक समिति के सामने बयान देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) से जिन शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दिया, उनका जाना उचित है। उनका कहना है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसे फैसले लिए जिनसे देश को भारी नुकसान हुआ। कैनेडी ने कहा, ‘वे लोग जिन्होंने बच्चों को मास्क पहनाए, स्कूल बंद कराए, वही अब पद छोड़कर जा रहे हैं।’ उनका आरोप है कि इन अधिकारियों ने लंबे समय तक रहने वाली बीमारियों पर काबू पाने के लिए भी पर्याप्त काम नहीं किया।

पिछले हफ्ते ट्रंप प्रशासन ने सीडीसी की निदेशक सूसन मोनारेज को उनके कार्यकाल के पहले ही महीने में हटा दिया। इस फैसले के विरोध में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। इससे एजेंसी में अस्थिरता बढ़ गई। मोनारेज ने वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख लिखकर आरोप लगाया कि कैनेडी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे एक नई वैक्सीन सलाहकार समिति की सिफारिशों को पहले से मंजूरी देने के लिए कहा गया, जबकि इस समिति में ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप से एंटी-वैक्सीन बयानबाजी की है। यह बेहद खतरनाक है।’

सीनेट फाइनेंस कमेटी की बैठक में कैनेडी से उनकी नीति पर सवाल पूछे गए। डेमोक्रेटिक सीनेटर रॉन वाइडन ने कहा कि कैनेडी झूठ बोल रहे हैं जब वह दावा करते हैं कि उन्हें अमेरिकी डॉक्टरों का समर्थन प्राप्त है। वाइडन के अनुसार, कैनेडी ने वैक्सीन पैनल में वैज्ञानिकों की जगह षड्यंत्र सिद्धांतों पर विश्वास करने वाले लोगों को शामिल किया है। रिपब्लिकन सीनेटर थॉम टिलिस ने भी कहा कि वह कैनेडी से सीधे जवाब चाहते हैं। उनका कहना था, ‘कैनेडी को यह स्पष्ट करना होगा कि पुष्टि प्रक्रिया के दौरान उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें हाल की वैक्सीन नीति के फैसलों से कैसे जोड़ा जाए।’

मई में, कैनेडी ने घोषणा की कि स्वस्थ बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन की सिफारिश अब नहीं की जाएगी। यह फैसला कई मेडिकल और पब्लिक हेल्थ संगठनों के कड़े विरोध के बावजूद लिया गया। जून में, कैनेडी ने वैक्सीन नीतियों पर सलाह देने वाली पुरानी विशेषज्ञ समिति को भंग कर दिया और वैकल्पिक विचारधारा वाले सदस्यों को शामिल किया। इसके बाद कई प्रतिष्ठित डॉक्टर समूहों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। बुधवार को इन्फेक्शियस डिजीज सोसाइटी ऑफ अमेरिका और 20 अन्य प्रमुख चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों ने संयुक्त बयान जारी कर कैनेडी से त्यागपत्र देने की मांग की। बयान में कहा गया, ‘हमारे देश को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो खुली और ईमानदार चर्चा को बढ़ावा दे, न कि दशकों की वैज्ञानिक प्रगति को नजरअंदाज कर जनता को गुमराह करे।’

Related Articles