बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/इंदौर बना स्वच्छता का महागुरु, अब जीरो वेस्ट जू से देश में नई पहचान

इंदौर बना स्वच्छता का महागुरु, अब जीरो वेस्ट जू से देश में नई पहचान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को स्वच्छताकर्मी वीर समान समारोह में शामिल हुए। वहीं सफाई मित्रों के साथ समरसता भोज में भोजन किया। इस दौरान उन्होंने शहर को कई सौगातें दी। सबसे पहले 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिर इंदौर के चिडिय़ाघर को देश का पहला जीरो वेस्ट जू घोषित किया उन्होंने 7 करोड़ की लागत से रणजीत हनुमान मंदिर के पुनर्विकास का भूमिपूजन किया और आठवीं बार स्वच्छता में प्रथम आने पर स्वच्छता का महागुरु लोगो भी लॉन्च किया। समारोह में नगर निगम के कर्मचारियों का समान भी किया। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहा है। अब कपड़े से कपड़ा, प्लास्टिक से यूल और डिजिटल नवाचार पर तेजी से काम हो रहा है। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छता भारत की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। इंदौर ने आठ बार नंबर वन आकर देश को दिशा दी है। यह सफलता जनता, कर्मचारियों और जनभागीदारी के कारण संभव हुई। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदौर-उज्जैन के बीच फतेहाबाद रेलवे लाइन को रोककर झूठ बोला गया कि ब्रॉडगेज करेंगे, लेकिन बाद में पटरियां ही उखाड़ दी गई। उन्होंने कहा कि गुलाब जामुन सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि उस दौर के सत्ता संघर्ष की कहानी का प्रतीक है, जब औरंगजेब के समय भाई-भाई और पिता-पुत्र के बीच खूनी संघर्ष हुआ था।
इंदौर में बढ़ते पब कल्चर पर जीतू ने कहा- पुतला नहीं मुझे ही जला देना
नए बच्चे पब में जा रहे हैं। वहां क्या हो रहा है, सबको को मालूम है। मेरा पुतला जलाने से कुछ नहीं होगा। मैं तो कहता हूं कि मेरा पुतला नहीं मुझे जला दो, लेकिन इंदौर में नशा बंद कर दो ऐसे तल्ख लहजे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को संबोधित किए। कहा, राऊ में चुनाव के ढाई महीने पहले 42 हजार वोट चोरी हो गए। ऐसे ही देशभर में वोट चोरी की जा रही है। पटवारी ने कहा, आइडीए सबसे बड़ा भूमाफिया है। कांग्रेस सरकार आते ही लैंड पुलिंग एक्ट खत्म करेंगे। किसानों की जमीनों में खेल करने वालों को जेल में डालेंगे। वहीं प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा, भाजपा ने वोट चोरी कर सरकार बनाई जनता हकीकत जान चुकी है, अब आगे से भाजपा इस तरह से सरकार नहीं बना पाएगी। गुना में लंबे कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। पांच हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने वोट चोर… रैली निकाली। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने इसका नेतृत्व किया।
नदी और पर्यावरण बचाने जन जागरण यात्रा पर निकले मंत्री प्रहलाद पटेल
नदी और पर्यावरण बचाने के लिए पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल जनजागरण कर रहे हैं। अब तक वह 101 नदियों के उद्गम स्थल पर पहुंच चुके हैं। ऐसे स्थानों पर पहुंचकर वह लोगों को प्रकृति और नदियों से जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि जलवायु परिवर्तन और जल संकट की चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शुरू किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान ने लोगों के मानस में बदलाव लाया, जिसे वह नदी उद्गम संरक्षण अभियान के जरिए आगे बढ़ा रहे है। असल में मंत्री पटेल ने नर्मदा परिक्रमावासी होने के नाते संकल्प लिया कि वह अपनी यह यात्रा नर्मदा को अर्पित करेंगे। उन्होंने प्रदेश की कुल 108 नदियों के उद्गम तक पहुंचने के संकल्प में वे अब तक 101 वां पड़ाव पूरा कर चुके हैं।
उपभोक्ता आयोग… सागर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
जिला उपभोक्ता आयोग ने किसानों की फसल बीमा राशि से जुड़े मामले में सागर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जिले के राहतगढ़ तहसील के पीपरा गांव के किसान नरेंद्र सिंह, संग्राम सिंह और रवींद्र सिंह ने 2009 में बीमा फसल राशि को लेकर परिवार दायर किया था। अधिवक्ता जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि 2014 में सागर कलेक्टर ने फोरम के आदेश पर किसानों को 4.70 लाख में से 4 लाख रुपए का भुगतान किया, 70 हजार अब भी बकाया हैं। भुगतान के आदेश के बावजूद बकाया नहीं दिया गया।

Related Articles