- सिंघार के बयान पर हमलावर हुई भाजपा
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
मप्र में जनजाति वर्ग यानी आदिवासियों की पहचान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान, मैं आदिवासी हूं, हिंदू नहीं, पर सियासी विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद भाजपा के नेता हमलावर हो गए हैं। सिंघार द्वारा छिंदवाड़ा में जनजातीय समाज को सनातन धर्म से अलग बताने की भाजपा ने न सिर्फ कड़ी निंदा की है, बल्कि कांग्रेस को भी घेरा है।
उल्लेखनीय है कि सिंघार ने जनजातीय समाज से अपील करते हुए कहा था कि गर्व से कहो, हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं। इसको जनजातीय समाज का अपमान बताते हुए केंद्र सरकार में मंत्री दुर्गादास उइके समेत भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उइके ने कहा कि आदिवासी समाज किसी से अलग नहीं, बल्कि आदिदेव भगवान महादेव के वंशज हैं। भाजपा नेता ने कहा कि आदिवासी समाज की जड़ें सनातन संस्कृति में गहराई से जुड़ी हुई हैं। आदिवासी समाज को आदिदेव महादेव का वंशज बताते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश जागृत ज्योतिर्लिंग वनांचल क्षेत्रों में स्थित हैं और जनजातीय राजाओं के किलों में मां कंकाली व शिवजी की प्रतिमाएं मिलती हैं। आदिवासी परिवार पीढ़ियों से होली, दीपावली और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार मनाते आ रहे हैं। भाजपा ने अपने तर्क को धार्मिक ग्रंथों से भी जोड़ा। ऋग्वेद में प्रकृति पूजा का उल्लेख है और आदिवासी समाज पंचतत्व की ही आराधना करता है। शबरी माता के जूठे बेर भगवान राम द्वारा ग्रहण किए जाने का प्रसंग जनजातीय आस्था को मान्यता देता है। ऐसे में सिंघार का बयान तथ्यों और प्रमाणों रहित तथा अज्ञानता पर आधारित है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस जनजातीय समाज का अपमान कर रही है।
आदिवासी समाज को हिंदू समाज का अभिन्न अंग
वहीं, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि भारत के संविधान में भी आदिवासी समाज को हिंदू समाज का अभिन्न अंग माना गया है। 1951 की जनगणना में भी में हमारे आदिवासी समुदाब को गिना गया है। जनजार समाज में हिंदू जीवन पद्धति का मूल स्वरूप दिखता है। उन्होंने कहा कि सिंघार वोटबैंक की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समूचा आदिवासी समाज वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद डा. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि सिंघार ने बयान से आदिवासी समाज की कलंकित किया है। जनजातीय समाज को धार्मिक रूप से बदनाम किया है। सिंघार को बयान को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए। छिंदवाड़ा में क्या कहा सिंधार ने: कांग्रेस नेता और विस में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा मैं कहा कि हम हिंदू नहीं, बल्कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम आदिवासी हैं। उन्होंने जिला कांग्रेस विकास परिषद की बैठक व सम्मान समारोह के दौरान ये बयान दिया। दुर्गादास उइके ने कहा कि महाभारत में भीम का विवाह आदिवासी समाज की हिडिंबा से हुआ, जिनके पुत्र घटोत्कच की वंश परंपरा से भगवान खाटूश्याम हुए, जिनकी आज भी हिंदू समाज में पूजा होती है। केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि कांग्रेस नेता केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासी समाज की धार्मिक पहचान पर सवाल उठा रहे हैं।