
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव कल से, निवेशक व पर्यटन विशेषज्ञ होंगे शामिल
ग्वालियर में 29 और 30 अगस्त को रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के 500 से अधिक प्रमुख पर्यटन विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और उद्योगपति शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में निवेशकों से रूबरू होकर उन्हें प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराकर सीधा संवाद भी करेंगे। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और ग्वालियर-चंबल एवं सागर संभाग में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव होगा। कॉन्क्लेव ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होगी। मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग व साझेदारी को बढ़ावा देने ग्वालियर में टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है।
हर स्तर पर वोट चोरी रोकने कमर कस लें कार्यकर्ता
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर की सभा में एक बार फिर स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 चोरी किया गया था। मैं मध्यप्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है। वह हमें जिताना चाहती है और उसने ऐसा किया भी। अब हम सबको हर स्तर पर वोट चोरी रोकने के लिए कमर कसने की जरूरत है, ताकि वही सरकार बने, जिसे जनता ने वोट दिया हो।
मैं और जयवर्धन सगे भाई जैसे हैं: पटवारी
दतिया जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बायपास पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे और जयवर्धन सिंह सगे भाई जैसे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जयवर्धन को पूरा समर्थन देने की अपील की। पटवारी के साथ राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल और यादवेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पटवारी ने हाल ही में गुना में आई भारी बारिश के बाद के हालात को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद मुख्यमंत्री, कलेक्टर और सिंधिया ने दौरा किया, लेकिन वे लोगों की मदद नहीं कर पाए। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने प्रभावितों को 5-5 हजार से ज्यादा की मदद दी इस पर भीड़ ने जवाब दिया कि सरकार सिर्फ 5000 देकर खानापूर्ति कर रही है।
जज पागल हैं क्या… बोलने वाले वकील ने बिना शर्त मांगी माफी
एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान जज पागल हैं क्या… बोलने वाले वकील को हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई। वकील द्वारा बिना शर्त माफी मांगे जाने पर जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की अदालत ने उन्हें भविष्य में सचेत रहने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी कहा दोबारा ऐसी गुस्ताखी की गई तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। नरसिंहपुर जिले के झांसीघाट में रहने वाले मुन्नालाल मेहरा और तेजस मेहरा के खिलाफ गोटेगांव थाने में अनिकेत और अभिषेक को सिर पर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था। मामले में गिरफ्तारी से बच रहे आरोपियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। अर्जी पर सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से अधिवक्ता फूलचंद पालीवाल और राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता सीएम तिवारी हाजिर हुए। सुनवाई के दौरान केस डायरी के दस्तावेजों में तारीख के विवाद पर अधिवक्ता पीसी पालीवाल ने कह दिया कि जज पागल हैं क्या? उनके इस बयान पर शासकीय अधिवक्ता ने आपत्ति ली। जस्टिस अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ता पालीवाल को भविष्य में सचेत रहने की चेतावनी दी। अदालत ने फरियादी अनिकेत को पहुंची चोट के संबंध में सरकार को बताने कहा है कि अस्पताल से उसकी छुट्टी हुई या नहीं।