
आतंकवाद के विरुद्ध प्रहार हमारे धर्म का पालन है: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नई दिल्ली में मयुत्री परिवार के कार्यक्रम राष्ट्र के जागने का समय आ गया है में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा है कि भारत विश्व बंधुत्व और शांति का पक्षधर है, लेकिन अगर हमें कोई छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं। आतंकवाद के विरुद्ध भारत का लक्षित प्रहार हमारे धर्म का पालन है। आज की विश्व की चुनौतीपूर्ण स्थिति में भारत को दुनिया को नई दिशा देनी है। हमारा देश विश्वकल्याण की परंपरा में सदैव अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा। शिवराज ने कहा कि उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव के उपदेश हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा को अपने जीवन का मंत्र बना लिया है। समाज और युग के परिवर्तन से पहले व्यक्ति को स्वयं में सुधार करना चाहिए। गुरुदेव ने जैसा सिखाया, वैसा करने और सोचने का प्रयास किया है, तभी जीवन में अच्छा कर पाने की प्रेरणा मिली है। हम सभी सचमुच में सौभाग्यशाली हैं कि अखंड दीप प्रज्वलन के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर के साक्षी बन रहे हैं।
25-25 लाख रुपये किए खर्च, वीरान पड़े महिला हाकर्स कार्नर
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर नगर निगम ने करोड़ों फूंक दिए, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात। सोन चिरैया हाकर्स कर्तिर, जिसे नूतन कालेज के सामने 25 लाख रुपये खर्च कर 2016 में बनाया गया था, आज तक वीरान पड़ा है। यहां 100 महिलाओं को दुकानें देकर रोजगार से. जोडऩा था, लेकिन ननि अफसरों और नेताओं की लापरवाही से योजना दम तोड़ गई। चूंकि त्योहार का सीजन चल रहा है ऐसे में 100 मीटर दूर सडक़ किनारे महिलाएं ठेले लगाने को मजबूर हैं। सोन चिरैया हाकर्स कार्नर की स्थिति बताती है कि योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं। क्षेत्रीय पार्षद खुद मानते हैं कि यह प्रोजेक्ट महिलाओं के लिए था, लेकिन क्षेत्रीय नेताओं के विवाद और अफसरों की बेरुखी के कारण दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया। सवाल यह है कि अगर लाखों खर्च कर ढांचा बना भी दिया गया, तो आखिर पौ साल में आवंटन क्यों नहीं हुआ?
पन्ना, कटनी, धार, बैतूल में पीपीपी से मेडिकल कालेज खोलने होगा एमओयू
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज जबलपुर संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित चार संभागों जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर की बैठक को संबोधित कर जिला व प्रदेश पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में पीपीपी से धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिले मेडिकल कालेज खोलने के लिए समझौता ज्ञापन यानी एमओयू कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्योपुर व सिंगरौली के शासकीय मेडिकल कालेजों का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी शामिल होंगे। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड वितरण, मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएं और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबाट का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही प्रदेश में चिकित्सा अधोसंरचना, जनस्वास्थ्य सुरक्षा और तकनीक आधारित सेवाओं का व्यापक विस्तार होगा। वहीं कार्यक्रम में आठ लाख वय वंदना कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया जाएगा। प्रदेश में तकनीकी सशक्तिकरण का नया अध्याय जोड़ते हुए स्मार्ट चैटबाट आयुष्मान स्खी का शुभारंभ होगा।
सिंधिया ने सुनी दिव्यांगों की मांगें, सीएम को लिखेंगे पत्र
सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग जनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष अपनी मांगें रखीं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया जमीन पर बैठकर दिव्यांगों की बात सुनी। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारत सरकार में सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री वीरेंद्र खटीक को पत्र लिखने की बात कही। दिव्यांग जनों ने सिंधिया से पेंशन पांच हजार, दिव्यांग आयोग का गठन एवं विभिन्न विधानमंडलों एवं पंचायत एवं नगरीय निकायों में आरक्षण सहित गुना जिले में इलेक्ट्रिक मॉर्टराज ट्राई साइकिल निर्माण एवं दिव्यांग छात्रावास के निर्माण की मांग की।