- रवि खरे

देश में बारिश का कहर, 11 से अधिक मौतें, बंगाल के 11 जिलों में चेतावनी
भारी बारिश ने पिछले 24 घंटों में देशभर में भारी तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान झारखंड में हुआ, जहां पांच लोगों की जान गई। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दो-दो लोगों की मौत हुई है। जबकि तमिलनाडु में बिजली गिरने से एक और उत्तराखंड में एक महिला की मौत हुई है। मौसम विभाग ने झारखंड के पलामू, गढ़वा और चतरा जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई सडक़ें बंद कर दी गई हैं। प्रदेश इस मानसून सीजन में बादल फटने की कई घटनाओं का दंश झेल चुका है। वहीं, राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में भी शनिवार को भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को भी गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी में मलबे के कारण यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से बनी कृत्रिम झील का जलस्तर लगभग 12 फीट कम हो गया है।
बुखार की दहशत… मासूम सहित तीन की मौत, घर-घर बिछी चारपाई
मैनपुरी में बुखार का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है। महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल पहुंची छह माह की मासूम सहित तीन मरीजों की बुखार के चलते मौत हो गई। वहीं, छह मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। वहीं, बरनाहल में बुखार के चलते ग्रामीण दहशत में हैं। गांव में करीब 350 लोग बीमार हैं। महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में शनिवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल की ओपीडी में सर्वाधिक मरीज फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में पहुंचे। कस्बा बेवर निवासी सर्वेश (45) को बुखार आने पर शुक्रवार की शाम महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां देर रात उपचार के दौरान सर्वेश की मौत हो गई। शहर के मोहल्ला महमूद नगर निवासी जारा (6 माह) पुत्री सोनू को दो दिन पहले बुखार आया। परिजन ने एक मेडिकल से लेकर दवा खिला दी।
गुजरात में बीएसएफ ने कोरी क्रीक क्षेत्र में नाव के साथ पकड़े 15 पाकिस्तानी मछुआरे
गुजरात में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ ने शनिवार को बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) बीबीके के पास कोरी क्रीक क्षेत्र में इंजन-फिट देशी नाव के साथ 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। इससे पहले बांग्लादेश पुलिस के एक अधिकारी को पकड़ा गया था। अफसरों के मुताबिक यह ऑपरेशन 68 बटालियन बीएसएफ, 176 बटालियन बीएसएफ और वाटर विंग ने स्थानीय गश्ती नौकाओं के सहयोग से किया था। टीम ने आसपास के क्रीक क्षेत्रों को कवर किया और तेज गश्ती नौकाओं द्वारा समर्थित थी। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया, जब वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। उसे शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच हकीमपुर बॉर्डर आउटपोस्ट के पास पकड़ा गया।
मां ने एक, ४ और ५ साल के बच्चों को जहर खिलाया, फिर खुद भी खाया, ३ की मौत
मझगवां सिविल अस्पताल में शनिवार को उस समय हडक़ंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के इटवां डुडैला गांव से एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खाने के बाद इलाज के लिए पहुंची। उपचार के दौरान महिला सहित उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बेटा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय ज्योति यादव ने अपने बच्चों 8 वर्षीय बुलबुल, 5 वर्षीय तांसी और 4 वर्षीय दीपचंद के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने चारों को तुरंत मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान आठ वर्षीय बुलबुल की मौत हो गई।