बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मुख्यमंत्री ने लिया 14 हजार कैदियों को सजा में 60 दिन की छूट देने का फैसला

मुख्यमंत्री ने लिया 14 हजार कैदियों को सजा में 60 दिन की छूट देने का फैसला
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 14 हजार बंदियों को सजा में 60 दिन की छूट देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट करके जानकारी दी है कि जेल विभाग को इससे संबंधित निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अब जल्द ही जेलों में सजा काट रहे बंदियों को सजा में छूट के आधार पर रिहा करने की कार्रवाई की जाएगी। आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर अपराधियों को इस छूट में शामिल नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्णय को लेकर सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि यह राहत देने वाला निर्णय है। पूर्व में भी रिहा करने की परंपरा रही है। अच्छा व्ह्ययवहार करने वाले बंदियों को राष्ट्रीय पर्व पर रिहा किया जाता रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कारावास में हुआ और उन्होंने संसार को अधर्म से मुक्त करने का कार्य किया। उनके जन्मोत्सव पर बंदियों को रिहा करने का फैसला अच्छा है।
उज्जैन में 27 को होगा द्वितीय वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन
महाकाल की नगरी उज्जैन 27 अगस्त को एक बार फिर वैश्विक स्तर पर आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनने जा रही है। इस दिन यहां प्रदेश का दूसरा वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई केपीएमजी की रिपोर्ट आस्था और प्रवाह भारत के पवित्र स्थलों में जनसमूह का मार्गदर्शन का विमोचन भी होगा। आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास प्रभु सम्मेलन के मुख्य वक्ता होंगे। सम्मेलन का आयोजन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पर्यटन मंत्रालय और मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें पर्यटन मंत्रालय के अपर सचिव एवं महानिदेशक सुमन बिल्ला और प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के नेता केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव, फील्ड में नहीं: खंडेलवाल
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को 280 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी का सदस्य बनाया गया। स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के प्रयासों के चलते यह कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी जॉइन करने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बीजेपी के अलावा कोई दल कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन नहीं करता। कांग्रेस में ऐसे लोगों को पदाधिकारी बनाते हैं जो व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक पर तो एक्टिव रहते हैं लेकिन फील्ड में उनका कोई योगदान नहीं रहता। खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता नीचे के कार्यकर्ताओं को भूलते जा रहे हैं। इसीलिए भाजपा का परचम लगातार लहराता जा रहा है खंडेलवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद सभी से कहा कि कांग्रेस के 70 साल के शासन में कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा कि गरीबों का पक्का मकान बने। गरीबों को बिजली मिले लेकिन बीजेपी ने अपनी सरकार बनने के बाद यह कर दिखाया। आज लाखों गरीबों को पीएम आवास योजना में मकान मिल गए हैं।
आजीविका फ्रेश मेला: लड्डू से लेकर हर्बल चाय तक उपलब्ध
भोपाल हाट मैदान में शनिवार को दो दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले की शुरुआत हुई। यह शहर का पहला केमिकल फ्री उत्पादों वाला मेला है, जिसमें रसायन मुक्त अनाज, सब्जियां, फल, जैविक खाद मिलेट्स से बने सामानों की दुकानें लगाई गई हैं। मेले में पहले दिन पंचायत व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह ने दुकानों से बात की। प्रदेश के 55 जिलों से आई आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने इस मेले में अपने स्टॉल्स लगाए हैं। मेले में 50 से अधिक केमिकल फ्री उत्पाद मिल रहे हैं। मेले का समय सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक रखा गया है। रविवार को मेले का समापन होगा। मेले के एंट्री गेट पर मिट्टी से बनी गणेश जी की प्रतिमा लगाई गई है। लोग ऑर्गेनिक खाद से उगाई सब्जियों के स्टॉल को देखने आ रहे हैं। ऑर्गेनिक खाद से उगाई गई सब्जी की मांग बहुत है।

Related Articles