बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/अक्टूबर में मिलेगी मेट्रो की सौगात, रिंग रोड से आसान होगा यातायात

मेट्रो की सौगात

अक्टूबर में मिलेगी मेट्रो की सौगात, रिंग रोड से आसान होगा यातायात
राजधानी के लोगों को अक्टूबर में मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। मेट्रो की सेवा भोपाल के विकास को नई गति देगी। लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी। मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र बनने से औद्योगिक विकास की गति बढ़ेगी। रोजगार के अवसर खाने शहर के चारों ओर रिंग का जाल बिछाकर लोगों को यातायात की सुविधा देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये बातें गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अमृत 2.0 परियोजना के कार्यों का भूमिपूजन व स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुई कहीं। उधर सीएम ने कहा, स्थानीय निकाय लोकतंत्र की नर्सरी हैं। जब इनमें अच्छे काम होंगे तो स्वत: ही प्रदेश व देश आगे बढ़ेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा, मुकदमे से घिरे राहुल गांधी बेशर्मी से बोलकर दुनिया में देश का अपमान कर रहे हैं। वे उनके नाना और दादी समेत परिवार के लोगों के हाथ से सरकार जाने से परेशान हैं, इसलिए यह सब कर रहे हैं। देश की तरक्की देखी नहीं जाती।

एडीजी शमी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी मसूद के कॉलेज की जांच
राजधानी में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज की मान्यता के मामले के लिए डीजीपी ने तीन सदस्यीय जांच दल यानि एसआईटी का गठन किया है। एडीजी संजीव शमी के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय दल अब फर्जी दस्तावेजों के जरिए कॉलेज की मान्यता के मामले में जांच करेगा। हाई कोर्ट की डबल बेंच के निर्देश के बाद डीजपी कैलाश मकवाना ने एसआईटी का गठन संजीव शमी, एडीजी, टेलीकॉम के नेतृत्व मे किया गया है जिसमें डी. कल्याण चक्रवर्ती, डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज और निमिशा पांडे, एआईजी, प्रशिक्षण, पीएचक्यू भोपाल को शामिल किया गया है। एडीजी शमी के नेतृत्व मे बनाई गई एसआईटी जाली दस्तावेजों के माध्यम से विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज की मान्यता के मामले की जांच करेगी। हाईकोर्ट ने प्रियदर्शिनी कॉलेज की मान्यता से जुड़े फर्जी दस्तावेजों के मामले में गंभीर रुख अपनाते हुए तीन दिन के भीतर एफ आईआर दर्ज करने और डीजीपी को विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश भी दिए थे।

नौ आईपीएस अफसरों के तबादले… मंदसौर-नरसिंहपुर एसपी को हटाया, 3 उपायुक्त भी बदले
सरकार ने गुरुवार गुरुवार देर रात नौ आइपीएस अफसरों के तबादले किए। नरसिंहपुर एसपी मृगाखी डेका की जगह इंदौर जोन-4 उपायुक्त ऋषिकेश मीना को एसपी बनाया है। डेका को एआइजी भोपाल मुख्यालय पदस्थ किया है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद को हटाकर सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर भेजा है तो मंदसौर का नया एसपी इंदौर जोन-1 के उपायुक्त विनोद कुमार मीना को बनाया है। भोपाल जोन-4 के उपायुक्त जितेंद्र सिंह पंवार को यातायात का जिम्मा दिया है। उज्जैन एएसपी मयूर खंडेलवाल को भोपाल जोन-4 का उपायुक्त बनाया है। खंडेलवाल की जगह सिंगरौली एएसपी अभिषेक रंजन को भेजा है। जबलपुर एएसपी आनंद कलादगी को हटाकर इंदौर के जोन-4 का पुलिस उपायुक्त बनाया है।

संयुक्त कलेक्टर मरकाम को 79 हजार रुपए की वसूली का नोटिस
सर्किट हाउस में संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम ऐसे रह जैसे घर ही हो। 132 दिन तक बिना शुल्क चुकाए रहने पर लोक निर्माण विभाग ने 79,200 रुपए जमा करने का नोटिस थमा दिया। उधर, काम में लगातार लापरवाहीं पर कलेक्टर नेहा मीना ने उनसे पीओ डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) और रेडक्रॉस का प्रभार वापस ले लिया। मरकाम बैठकों में गैरहाजिर रहते थे। कर्मचारियों के प्रति अनुचित रवैया और योजनाओं की मॉनिटरिंग न करने की शिकायतें थीं। कार्रवाई के चलते मरकाम अवकाश पर चले गए हैं।

Related Articles