
- स्वतंत्र ऑडिटर की रिपोर्ट में जताई संभावना
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट तय समय से पीछे चल रहा है। इसका असर सीधे तौर पर परियोजनाओं की लागत पर भी पड़ेगा। स्वतंत्र ऑडिटर की रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि दोनों शहरों की अनुमानित परियोजना पूर्णता लागत में 50 से 55 फीसदी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मेट्रो के पहले चरण में दो रूट की केंद्र व राज्य सरकार से मंजूरी मिली है। डीपीआर में इन पर करीब 6941 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। केंद्र व राज्य सरकार इसमें से 20-20 फीसदी राशि मुहैया कराएगी। भोपाल में बाकी राशि की व्यवस्था यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के कर्ज से की जा रही है। वहीं इंदौर में गांधी नगर से सुपर कॉरीडोर 3 तक 31.32 किमी लंबा रूट बनाया जा रहा है। इस पर 21 स्टेशन जमीन से ऊपर व सात अंडरग्राउंड रहेंगे। इसकी अनुमानित लागत 7500.80 करोड़ रुपए है। वहां एशियन डेवलपमेंट बैंक व न्यू डेवलपमेंट बैंक से लोन लिया जा रहा है। हालांकि, इंदौर में पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो का पैसेंजर रन शुरू हो चुका है।
2015 में बनी डीपीआर, 2018 के आखिर में काम शुरू हुआ
रोहित गुप्ता एंड एसोसिएट्स ने मेट्रों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई है। यह वर्ष 2015 में तैयार हो गई थी। इसमें साल 2018-19 में प्रोजेक्ट पूरे होने की संभावना जताई गई थी। हालांकि, डीपीआर को मंजूरी मिलने और काम शुरू होने में ही तीन साल लग गए। राजधानी में एम्स से करौद के पहले रूट के आधे हिस्से का कार्य दिसंबर-2018 में शुरू किया गया था। इसी तरह इंदौर में भी कार्य चालू करने में देरी हुई। भोपाल में मूल डीपीआर में कुछ बदलाव किए गए और स्टेशनों की लंबाई बढ़ा दी। इंदौर में भी परिवर्तन किया गया। इसके अलावा जीएसटी छह फीसदी बढ़ गई और निर्माण कार्य के शेड्यूल ऑफ रेट में भी इजाफा हो गया। नतीजा, भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट पूरे होने तक लागत में 50-55 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है।
भोपाल में यह रूट शामिल
करोद चौराहा, कृषि उपज मंडी, डीआईजी बंगला, सिधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एशबाग, पुल बोगदा, सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी, एम्स। भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा, कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, लाल परेड ग्राउंड, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, गोविदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, जेके रोड, इंद्रपुरी, पिपलानी, रत्नागिरी तिराहा।
इंदौर का यह रूट अधिसूचित
गांधी नगर, सुपर कॉरीडोर 6, सुपर कॉरीडोर 5, सुपर कॉरीडोर 4, सुपर कॉरीडोर 3, सुपर कॉरीडोर 2, सुपर कॉरीडोर 1, भौरासला चौराहा, एमआर 10 रोड, आईएसबीटी, चंद्रगुप्त चौराहा, हीरा नगर, बापट चौराहा, मेघदूत गार्डन, विजय नगर चौराहा, मालवीय नगर चौराहा, शहीद बगीचा, खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा, पत्रकार कॉलोनी, पलासिया चौराहा, रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, बीएसएफ कलानी नगर, एयरपोर्ट।