
- रवि खरे
भारत-चीन के बीच सीमा मैनेजमेंट को लेकर बनी सहमति, चीनी विदेश मंत्रालय का बयान
चीनी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि विदेश मंत्री वांग यी की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत-चीन ने सीमा प्रबंधन और नियंत्रण पर नया समझौता किया है। वांग यी 18 से 19 अगस्त तक नई दिल्ली दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने भारत के एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत की। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में संवाद तंत्र को फिर से शुरू करने, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करने, बहुपक्षवाद को बनाए रखने, वैश्विक चुनौतियों से संयुक्त रूप से निपटने और एकतरफा धमकियों का विरोध करने पर सहमति जताई। माओ ने कहा, सीमा के प्रश्न पर दोनों पक्षों ने नए साझा समझौतों पर सहमति जताई। जिसमें सामान्यीकृत प्रबंधन और नियंत्रण, सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखना, संवेदनशील क्षेत्रों को उचित रूप से संबोधित करना और जहां शर्तें अनुकूल हों वहां सीमा वार्ता शुरू करना शामिल है। माओ ने बताया कि वांग ने अपनी बैठकों में ये भी उल्लेख किया कि वर्तमान परिस्थितियां भारत-चीन संबंधों के रणनीतिक महत्व और द्विपक्षीय सहयोग के रणनीतिक मूल्य को और अधिक उजागर करती हैं जो संभवत: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों का जिक्र था। वांग ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
बाड़मेर के हॉस्टल में मासूमों से हैवानियत… गर्म सरियों से दागते थे टीचर
राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक प्राइवेट हॉस्टल में अध्ययनरत बच्चों के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां रहने वाले बच्चों को गलती करने पर गर्म सरियों से दागा जाता है। इस हॉस्टल से एक बच्चे के भागने की बात भी सामने आई है। पूरा घटनाक्रम सीमावर्ती सेड़वा थाना क्षेत्र के हरपालेश्वर मंदिर ट्रस्ट का है। आरोप है कि जो बच्चे नींद में टॉयलेट कर देते हैं तो उनको गर्म सरिए से दागा जाता है। एक मासूम बच्चे को इतना टॉर्चर किया गया कि उसके शरीर से खून निकलने लग गया। 19 अगस्त को पीडि़त बच्चों के वीडियो सामने आने के बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्टल के बाहर हंगामा कर दिया। दरअसल, सीमावर्ती सेड़वा थाना क्षेत्र का हरपालेश्वर मंदिर ट्रस्ट एक हॉस्टल का संचालन करता है। इस हॉस्टल में घुमंतु, गरीब के बच्चे और अनाथ बच्चे रहते हैं। जहां बच्चों को आध्यात्मिक शिक्षा दी जाती है। आरोप है कि 16 अगस्त की रात को एक बच्चे को सरिए से दागा गया।
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले का आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता हमले के आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया (41), निवासी राजकोट (गुजरात) नाम के इस शख्स को देर रात कोर्ट में पेश किया गया। राजेश ने रेखा गुप्ता पर जन सुनवाई के दौरान हमला किया था। अब ये मामला सुरक्षा में लापरवाही का तो है ही लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस हमले के पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश है? क्योंकि अभी तक हमले का मकसद साफ नहीं है। आरोपी 1200 किलोमीटर का सफर तय करके सिर्फ हमला करने के लिए ही दिल्ली आया था, इसे लेकर आरोपी से कई सारी एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान आरोपी को राजकोट भी ले जाया जा सकता है। इसके साथ ही पुलिस मुख्यमंत्री के घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की तैयारी में है, ताकि यह समझा जा सके कि हमला कैसे हुआ। पुलिस आरोपी के दिल्ली आने के बाद उसने यहां किससे मुलाकात की और किनसे बातचीत की, इसका पता लगाया लगाने की कोशिश कर रही है।
महाराष्ट्र: रेलवे निर्माण स्थल के गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां रेलवे निर्माण के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में डूबकर चार मासूम बच्चों की जान चली गई। यह हादसा बुधवार शाम को दारव्हा-नेर मार्ग के पास रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ। इस घटना में मारे गए बच्चों की पहचान रिहान असलम खान (13), गोलू पांडुरंग नारनवरे (10), सोम्या सतीश खडसन (10) और वैभव आशीष बोधले (14) के रूप में हुई है, ये सभी दारव्हा के रहने वाले थे। दरअसल, वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेलवे परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान पुलों के खंभे बनाने के लिए कई गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। हाल की भारी बारिश के कारण ये गड्ढे पानी से भर गए थे, लेकिन इनके चारों ओर कोई भी सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया था। बुधवार दोपहर ये बच्चे नहाने के लिए इन गड्ढों में उतर गए। पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे डूबने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत दारव्हा के उप जिला अस्पताल ले गए।