
- रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी होगी अटैच, आयकर विभाग खंगाल रहा बेनामी रिकॉर्ड
गौरव चौहान। मप्र परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की प्रॉपर्टी अप्रैल में अटैच की गई थी। ईडी ने इसे लेकर चालान भी पेश किया था। अब आयकर विभाग सौरभ की अटैच प्रॉपर्टी का ब्योरा खंगालने की तैयारी में है। बता दें कि विभाग की बेनामी विंग ने सौरभ शर्मा उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और अविरल कंस्ट्रक्शन की कई प्रॉपर्टी बेनामी प्रतिषेध अधिनियम के तहत अटैच किया था। अब उसके करीबियों और रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी की जानकारी इक_ा की जा रही है। आयकर विभाग की टीम लगातार दस्तावेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि जल्द सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी भी अटैच कर ली जाएगी।
आयकर विभाग अब बेनामी रिकॉर्ड खंगाल रही है। पूर्व कॉन्स्टेबल और सहयोगियों की संपत्तियां पहली ही अटैच की जा चुकी है। अब उसके रिश्तेदारों की संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि रिश्तेदारों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी की खरीदी की गई थी। इसकी जांच अब इनकम टैक्स विभाग कर रही है। जानकारी के मुताबिक सौरभ शर्मा के जीजा और उनके परिवार की भी संपत्ति को आयकर विभाग अटैच कर सकता है। गौरतलब है कि 19 सितंबर 2024 को मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने करीब 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश जब्त किया था। इसके बाद भी ईडी और आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। गाड़ी चेतन के नाम से रजिस्टर्ड था। हालांकि सौरभ ने दावा किया था कि गाड़ी से बरामद हुए सोना और कैश उसका नहीं है।
आयकर विभाग के टारगेट पर ये संपत्तियां
सौरभ की मां उमा शर्मा के नाम पर विनय नगर ग्वालियर में प्लाट नंबर 103 है। जिसका मूल्य 30 लाख 33 हजार 500 रुपए है। उमा शर्मा के नाम पर चार अन्य प्रॉपर्टी हैं। इसमें ग्वालियर में 130.11 वर्गमीटर का प्लॉट जिसकी कीमत 26 लाख 54 हजार 244 रुपए है। इसी तरह ग्वालियर के खेरियाकुलाठ में 0.387 हेक्टेयर खेती की जमीन जिसका मूल्य 14 लाख 24 हजार 160 रुपए है। साथ ही उमा शर्मा के नाम वाली ग्वालियर के कुशराजपुर में 1 बीघा खेती की जमीन जिसकी कीमत 19 लाख 51 हजार 500 रुपए है। वहीं भोपाल के अरेरा कालोनी में हाउसिंग बोर्ड का मकान ई-7 में डबल स्टोरी है जिसकी कीमत 1 करोड़ 67 लाख रुपए है। सौरभ की रिश्तेदार रेखा तिवारी को सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी द्वारा गिफ्ट की गई भोपाल के मुगालिया कोट में 0.506 हेक्टेयर जमीन जिसका मूल्य 32 लाख रुपए है। दिव्या तिवारी और रेखा तिवारी के नाम पर भैरोपुर भोपाल में 0.460 हेक्टेयर भूमि जिसका मूल्य 1 करोड़ 20 लाख रुपए है। इंदौर के सांवेर में शाकम्बरी एवेन्यू में प्लॉट नंबर 33 जिसका मालिक राजमाता भारत माता शिक्षा और समाज कल्याण समिति भोपाल है और कीमत 25 लाख 53 हजार 600 रुपए है। भोपाल के रत्नागिरी में फ्लैट नंबर एमआईजी 26 जो शरद जायसवाल के नाम पर है और कीमत 14 लाख 75 हजार रुपए है। भोपाल के हिनौतिया आलम में प्लाट नम्बर 1/1 जिसका एरिया 185.68 वर्गमीटर है। शरद जायसवाल मालिक है और कीमत 25 लाख 62 हजार 384 रुपए है। भोपाल में अलंकार हाइट्स बावडिय़ा कला का एलआईजी फ्लैट 201 जिसका मालिक शरद जायसवाल है और कीमत 25 लाख 50 हजार रुपए है। भोपाल के हिनौतिया आलम में 66.91 वर्ग फीट का प्लॉट नंबर ½ जिसका मालिक शरद जायसवाल है और कीमत 9 लाख 23 हजार 358 रुपए है। भोपाल के शाहपुरा सेक्टर बी में निर्माणाधीन स्कूल जो 1851 वर्गमीटर में बन रहा था और इसका मालिक राजमाता भारतमाता शिक्षा और समाज कल्याण समिति भोपाल है। इसका मूल्य 13 करोड़ 9 लाख 95 हजार 232 रुपए है।
ये प्रॉपर्टी भी जांच के दायरे में आएंगी
शरद जायसवाल और कुशल मंगल के नाम पर 2383.86 वर्गमीटर का प्लॉट एम्मार कांटिनेंटल सिटी नैनोद गांव इंदौर में है जिसका मूल्य 4 करोड़ 20 लाख रुपए है। इंदौर के एम्मार इंडिया लिमिटेड के 2104 वर्गमीटर का प्लाट शरद जायसवाल और गणेश इन्फ्रास्ट्रक्चर (रिपुसूदन पचौरी) के नाम पर है जिसकी कीमत 4 करोड़ 10 लाख 340 रुपए है। भोपाल के अरेरा कालोनी में ई-7/ 78 में दो मंजिला मकान जिसका मालिकाना हक इंस्टैंट यूआर इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर है और कीमत 1 करोड़ 84 लाख रुपए है। इंदौर में 352.36 वर्गमीटर का प्लाट एबी रोड पर जिसका मालिक इंस्टैंट यूआर इन्फ्रास्ट्रक्चर है और मूल्य एक करोड़ 80 लाख रुपए है। भोपाल के सेवनिया गौड़ में रेखा तिवारी के नाम पर 1.22 हेक्टेयर खेती की जमीन जिसका मूल्य 72 लाख रुपए है। भोपाल में रेखा तिवारी के नाम पर 0.400 हेक्टेयर खेती की जमीन जिसका मूल्य 20 लाख रुपए है।
अविरल कंस्ट्रक्शन की ये संपत्तियां हो चुकी है अटैच
भोपाल के भैरोपुर में 0.290 हेक्टेयर खेती की जमीन जिसका मालिक अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन को बताया है और इसकी कीमत 87 लाख रुपए है। भोपाल के भैरोपुर में अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की 0.27 हेक्टेयर जमीन जिसका मूल्य 90 लाख रुपए है। अविरल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की 0.41 हेक्टेयर खेती की जमीन जो भोपाल के भैरोपुर में है और उसकी कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपए है। भोपाल के भैरोपुर में अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की खसरा नंबर 171/3 (5) की जमीन का मूल्य 52 लाख 14 हजार रुपए है। भोपाल के सेवनिया गौड़ में 0.1005 हेक्टेयर जमीन जिसका मालिक अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन है। कीमत 24 लाख रुपए है। भोपाल के कुशलपुरा में 0.405 हेक्टेयर जमीन जो अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की है और मूल्य 20 लाख रुपए है। अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की 0.200 हेक्टेयर भैरोपुर की जमीन जिसका मूल्य 68 लाख रुपए है। इंदौर जिले के सांवेर में 0.955 हेक्टेयर, 0.299 हेक्टेयर, 0.656 हेक्टेयर और 0.223 हेक्टेयर खेती की जमीन जो अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के नाम पर है और कीमत 1 करोड़ 18 लाख 83 हजार रुपए है। अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की 0.3251 हेक्टेयर खेती की जमीन जो इंदौर के हातोद तहसील के रेवती गांव में है। इसका मूल्य 59 लाख रुपए है। अविरल इंटरप्राइजेज लिमिटेड की भोपाल के बावडिय़ा कला में 0.30 हेक्टेयर जमीन जिसका मूल्य 1 करोड़ 97 लाख 50 हजार रुपए है।
