
हमारी पीढ़ी ने खराब किया पर्यावरण, इसे सुधारना है: हेमंत
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रविवार को भदभदा पुल के पास एक बगिया मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया। खंडेलवाल ने कहा कि पर्यावरण खराब करने की जिम्मेदार हमारी वर्तमान पीढ़ी है, इसलिए इसे बचाना और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देना हमारी ही जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज से 40 साल पहले पर्यावरण और वातावरण की स्थिति इतनी खराब नहीं थी, लेकिन हमारी पीढ़ी ने इसे खराब किया। अब इस असंतुलित पर्यावरण को ठीक करना और आने वाली पीढ़ी को जीवित रहने लायक एक स्वच्छ पर्यावरण देना हमारी जिम्मेदारी है।
मप्र और जर्मनी के बीच व्यापार एवं नवाचार को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेशी निवेश आकर्षित करने के प्रयासों के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। विदेशी निवेश संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री के यूरोप दौरे के फलस्वरूप अब जर्मन की कंपनियों ने मप्र का रुख किया है। मन ग्लोबल स्टार्टअप एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत 18 अगस्त से 22 अगस्त तक पांच अग्रणी जर्मन टेक कंपनियों का दौरा शुरू होगा। इससे मप्र और जर्मनी के बीच व्यापार एवं नवाचार को मजबूती मिलेगी। मप्र के उद्यमों और जर्मन कंपनियों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ेंगी। साथ ही तकनीकी आदान-प्रदान और निवेश अवसरों में वृद्धि होगी। मप्र ग्लोबल स्टार्ट अप एक्सचेंज कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी हस्तांतरण को प्रोत्साहित करना, एआई, डेटा एनालिटिक्स और आईटी उद्योग में श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों, नवाचारी प्रयासों का आदान-प्रदान करना है। जर्मन कम्पनियों का यह दौरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाओं का सेतु बनेगा। इससे प्रदेश में अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा को नई ऊर्जा मिलेगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्षों को लेकर कई जिलों में असंतोष के स्वर, डैमेज कंट्रोल की कवायद
प्रदेश में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की सूची जारी होने के साथ भोपाल, इंदौर शहर और ग्रामीण सहित आधा दर्जन जिलों में विरोध शुरू हो गया। इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरू कर दी है। इंदौर में चिंटू चौकसे और विपिन वानखेड़े को अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष साक्षी डागा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पटवारी को घेरा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पटवारी को नहीं पता कि सक्रिय मैदानी कार्यकर्ता कौन हैं? हम बिना पद के भी कांग्रेस में काम करेंगे। भोपाल शहर से जिलाध्यक्ष की दावेदारी कर रहे प्रदीप (मोनू) सक्सेना ने प्रवीण सक्सेना को दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है।
सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी को मिल सकती है एमपीसीए की कमान
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) को जल्द नया अध्यक्ष मिलने वाला है। खास बात यह है कि यह जिम्मेदारी सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी को सौंपी जा सकती है। दो सितंबर को इंदौर में होने वाली एजीएम में महानआर्यमन सिंधिया के नाम का ऐलान तय माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के उपाध्यक्ष और एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया इस बार अध्यक्ष पद के लिए अकेले दावेदार हैं, इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। एमपीसीए से जुड़े पदाधिकारी और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता सहित कई सदस्य सोमवार को इंदौर में होने वाले अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।