बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/किसान विरोधी लैंड पूलिंग नीति वापस लें प्रदेश सरकार: नाथ

कमलनाथ

किसान विरोधी लैंड पूलिंग नीति वापस लें प्रदेश सरकार: नाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मव्र सरकार को अपनी किसान विरोधी लैंड पूलिंग नीति वापस लेनी चाहिए। मप्र के इस नए भूमि अधिग्रहण कानून से किसानों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। किसानों के विरोध के कारण पंजाब सरकार को सोमवार को अपनी इसी तरह की लैंड पूलिंग नीति वापस लेनी पड़ी। भाजपा पहले से किसान विरोध के काम कर रही है। चुनावी वादे के मुताबिक किसानों को गेहूं और धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में भूमि अधिग्रहण चयनित किसानों के ऊपर एक और हमला है। इस नीति से प्रदेश के किसानों में आक्रोश है। अगर मप्र सरकार समय रहते यह नीति वापस नहीं लेती तो कांग्रेस इस मुद्दे को मनवाने के लिए हर संभव रास्ता अख्तियार करेगी।

वोट चोरी को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में चलाएगी अभियान, आज बनेगी रणनीति
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है। मप्र कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की अहम बैठक 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में वोट चोरी के आरोप पर चर्चा कर इस मुद्दे को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही बैठक में प्रदेश में पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन के गठन पर चर्चा होगी। वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बैठक में वोट चोरी आरोप को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी। प्रदेश भर में जनसभाएं, रैलियां, धरना-प्रदर्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए इस मुद्दे को उठाया जाएगा। मप्र कांग्रेस इस मुद्दे को पूरी आक्रामकता के साथ उठाने की तैयारी कर रही है, ताकि भविष्य में वोट चोरी को रोका जा सके। पीएसी की बैठक में इस संबंध में रणनीति तैयार होगी। बैठक में संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश में पंचायत और वार्ड स्तर तक संगठन के गठन पर चर्चा की जाएगी। पूर्व में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा होगी।

विजय शाह मामले में आज तीसरी रिपोर्ट पेश कर सकती है एसआइटी
आपरेशन सिंदूर की मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बुधवार 13 अगस्त को अपनी तीसरी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर सकती है। विजय शाह मंगलवार को दिल्ली में संसद भवन परिसर में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ दिखे। मुख्यमंत्री ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट के बाद मीडिया से बात की तब भी शाह आसपास ही थे। माना जा रहा है कि इस मामले में विजय शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी सफाई देने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट में, मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को है। इसके पहले 28 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विजय शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर तल्ख टिप्पणी की थी। 28 जुलाई को सुनवाई के पहले विशेष जांच टीम ने विजय शाह के भी बयान लिए थे। उल्लेखनीय है कि टीम यह जांच कर रही है कि शाह का वीडियो वास्तविक है या नहीं।

भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक पोस्ट, महिला ने दी सफाई
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के चरित्र को लेकर मंगलवार को फेसबुक पर की गई एक पोस्ट से उनके विधानसभा क्षेत्र दतिया में विवाद खड़ा हो गया। अनिता लोहिया नाम की एक महिला ने इस पोस्ट में मिश्रा पर गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए हैं। इसी पोस्ट को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी। इससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए। इधर, विवाद सामने आने के बाद एटा जिला जालौन के रहने वाली इस महिला ने कहा कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है। किसी ने नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जिसकी वह निंदा करती हैं। महिला ने मिश्रा को धार्मिक और सामाजिक कामों में सक्रिय नेता बताया।

Related Articles