बिच्छू राउंडअप/भारत ने बांग्लादेश से जूट आयात पर बढ़ाई सख्ती, नहीं आ सकेंगे प्रोडक्ट्स

  • रवि खरे
भारत और बांग्लादेश

भारत ने बांग्लादेश से जूट आयात पर बढ़ाई सख्ती, नहीं आ सकेंगे प्रोडक्ट्स
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच, भारत ने सोमवार को बांग्लादेश से जमीनी रास्तों के जरिए आयात होने वाले प्रतिबंधित जूट प्रोडक्ट्स की लिस्ट में और भी प्रोडक्ट जोड़ दिए हैं। लिस्ट में शामिल प्रोडक्ट्स में जूट या अन्य कपड़ा बास्ट फाइबर से बने ब्लीच्ड और अनब्लीच्ड बुने हुए कपड़े, सुतली, डोरी, जूट की रस्सी और जूट के बोरे और थैलों को शामिल किया गया है। हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय की एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन आयातों की अनुमति न्हावा शेवा बंदरगाह के जरिए दी गई है। इसमें कहा गया है, भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित किसी भी बंदरगाह से बांग्लादेश से आयात की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कहा गया है कि बांग्लादेश से भारत में कुछ वस्तुओं के आयात को तत्काल प्रभाव से नियंत्रित किया जाता है। इससे पहले 27 जून को, भारत ने बांग्लादेश से सभी जमीनी रास्तों से कई जूट प्रोडक्ट्स और बुने हुए कपड़ों के आयात पर बैन लगा दिया था। हालांकि, इस आयात को सिर्फ महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के जरिए ही छूट दी गई है।

गहरी खाई में गिरी सेब से भरी पिकअप, दो नेपाली मजदूरों की मौत, दो लोग घायल
कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र के राणा बाग में सोमवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सेब से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो नेपाली मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत आनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पिकअप में चालक सहित चार लोग सवार थे और सभी सेब की खेप लेकर जा रहे थे। राणा बाग के समीप सडक़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से पिकअप का संतुलन बिगड़ा और वह गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।

बाइक पर पत्नी, बहन, भाभी, भांजी और बेटे को बैठाकर निकला,  १ को छोड़ सबकी मौत
यूपी के श्रावस्ती जिले में एक टैक्टर एक परिवार के लिए ऐसा काला साया बनकर आया, जिसने उनकी पूरी दुनिया छीन ली। बहराइच से एक ही बाइक पर बैठकर चले छह लोगों का यह सफर घर तक पहुंचने से पहले ही मौत की मंजिल पर खत्म हो गया। इस परिवार का रास्ते में सामने से आ रहे ट्रैक्टर-मिक्सर से ऐसा सामना हुआ कि पलक झपकते ही खुशियों की जगह मातम ने ले ली। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। पड़ोसी जनपद बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव निवासी 30 वर्षीय विजय कुमार वर्मा अपनी बाइक पर पत्नी सुनीता देवी, बहन, भाभी, 9 साल की भांजी और 1 साल के मासूम बेटे के साथ निकले थे। परिवार में हंसी-ठिठोली का माहौल था, रास्ते में बच्चों की खिलखिलाहट थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि कुछ ही देर में यह हंसी हमेशा के लिए थम जाएगी। जब बाइक श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के रहमतु गांव मोड़ के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहा ट्रैक्टर-मिक्सर मौत बनकर सामने आ गया। जोरदार टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग सडक़ पर बिखर गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि विजय वर्मा, 40 वर्षीय मंगलवती, 30 वर्षीय नीतू और 9 वर्षीय ज्ञानवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एलन मस्क ने एपल पर प्रतिस्पर्धा विरोधी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया
वॉशिंगटन। जानेमाने कारोबारी एलन मस्क ने एपल पर एंटीट्रस्ट कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि एपल ने कथित तौर पर ओपनएआई के अलावा किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी के लिए एप स्टोर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान तक पहुंचना असंभव बना दिया है। यह साफ तौर पर एंटीट्रस्ट उल्लंघन बताया है। एलन मस्क ने सोमवार को एक एक्स पोस्ट में कहा, तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगा। इससे पहले टेस्ला के प्रमुख मस्क ने आईफोन निर्माता के एप स्टोर की एप स्पॉटलाइटिंग प्रथाओं पर सवाल उठाया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अन्य पोस्ट में कहा, एपल एप स्टोर, आप अपने जरूरी सेक्शन में एक्स या ग्रूक को डालने से इनकार क्यों करते हैं, जबकि एक्स दुनिया का नंबर 1 न्यूज एप है और ग्रूक सभी एप्स में नंबर 5 पर है? क्या आप राजनीति कर रहे हैं?

Related Articles