बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/तिरंगा अभियान में स्वदेशी सामान खरीदने की अपील करेगी सरकार

तिरंगा अभियान

तिरंगा अभियान में स्वदेशी सामान खरीदने की अपील करेगी सरकार
राज्य सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के दौरान आम लोगों से स्वदेशी सामान, यानी मेड इन इंडिया उत्पाद अपनाने की अपील की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार शाम को सीएम हाउस में इस अभियान को लेकर बैठक की। हर घर तिरंगा अभियान का तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। इसमें सरकारी कर्मचारी सामाजिक संगठनों के माध्यम से लोगों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। सीएम ने कहा कि आजादी अनमोल है। यह सिर्फ एक अधिकार नहीं है। यह हमें देश के विकास में हर संभव योगदान देने का कर्तव्यबोध भी कराती है। इस दिन आम लोगों को स्वच्छता, शुचिता और स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए प्रदेशभर में अधिक से अधिक तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, मानव श्रृंखलाएं, साइकिल रैली, बाइक रैली, रंगोली प्रतियोगिता और देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

हाईस्पीड ट्रेनों के रेल कोच के बाद उमरिया में डिफेंस मशीनें भी बनाएगा बीईएमएल
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) द्वारा रायसेन के उमरिया गांव में स्थापित किया जा रहा रोलिंग स्टॉक कारखाना, बेंगलुरु के बाद देश का दूसरा ऐसा कारखाना है। यहां हाई स्पीड ट्रेनों के लिए लोहे के बजाय एल्युमिनियम धातु के कोच बनेंगे। भविष्य में यहां रक्षा उत्पादों का निर्माण भी होगा। यह यूनिट मध्य प्रदेश के बीचों-बीच सामाजिक बदलाव का केंद्र बनेगी और मेक इन इंडिया के विजन को मजबूत करेगी। यह बात बीईएमएल के प्रेसिडेंट और सीएमडी शांतनु राय ने रायसेन के उमरिया गांव में रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग इकाई के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। राय ने बताया कि इस कारखाने से मार्च 2027 तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है। हम प्रयास करेंगे कि अगले 18 महीने में पहला स्टॉक रोल आउट कर दें। इसमें हम अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए लाइट वेट एल्युमिनियम रेलवे कोच भी तैयार करेंगे। इसमें सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर होगा।

कांग्रेस का दावा- 2023 के विस चुनाव चोरी पर करेंगे खुलासा
कथित वोट चोरी पर राष्ट्रीय स्तर पर चल रही गर्मागर्मी अब मप्र में भी राजनीतिक पारा बढ़ा सकती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को एक्स पर ट्वीट कर कहा कि पार्टी 13 अगस्त को वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव की चुनाव चोरी पर खुलासा करेगी। ट्वीट में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की दुर्भावना  रखने वालों की साजिशों को बेनकाब करना जरूरी हो गया है। पटवारी ने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा इस मुद्दे पर की गई प्रेस वार्ता के बिंदुओं का भी बयान में उल्लेख किया। पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि हर नागरिक की है। अगर वोट की कीमत खत्म हो गई, तो वोटर का लोकतांत्रिक अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा फर्जी वोटिंग को लेकर किए गए सनसनीखेज खुलासे से बीजेपी की नींद उड़ गई है।

ज्योतिरादित्य मेरे पुत्र समान, भले ही वह कांग्रेस छोड़ गए: दिग्विजय
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे पुत्र के समान है, भले ही वह कांग्रेस छोडक़र भाजपा में चले गए हों। उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ मैंने काम किया है और पार्टी ने उनका सम्मान किया था। यह बात राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए एक कार्यक्रम में वायरल वीडियो के सवाल पर कही। वह यहां पूर्व मंत्री के संगठन मोहब्बत की दुकान के कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में उन्होंने मंच पर न बैठने की बात कही थी और वह कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों के लिए थी। वह बयान निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रमों को लेकर नहीं था। दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव अयोग निष्पक्षता से अपना काम नहीं कर रहा है। राहुल गांधी ने बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर का घोटाला पकड़ो है। इससे चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध हो गई है।

Related Articles