
- सांसद की एविएशन मिनिस्टर से मांग
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने संसद भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात कर भोपाल से दुबई और सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित नहीं की जा सकतीं, तो राजा भोज एयरपोर्ट का इंटरनेशनल दर्जा समाप्त कर दिया जाए।
उन्होंने बताया कि 2011 में भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर पर अपग्रेड करने के लिए करीब 225 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। 28 जून 2011 को तत्कालीन विमानन मंत्री वायलार रवि ने इसका लोकार्पण किया था। एयरपोर्ट पर कस्टम, इमिग्रेशन और अन्य अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, इसके बावजूद अब तक यहां से कोई शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं हो सकी है।
मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में भोपाल से जम्मू-कश्मीर, पटना, चंडीगढ़, कोलकाता और गोवा के लिए शेड्यूल फ्लाइट शुरू करने की भी अपील की गई है। सांसद ने कहा कि 1 दिसंबर 2024 को गोवा फ्लाइट शुरू हुई थी, जो चार महीने बाद बंद हो गई। उन्होंने इसे दोबारा शुरू करने की मांग भी की।
