बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/सीएम 30 को वीसी के जरिये कलेक्टर एसपी से लेंगे जिलों की रिपोर्ट

सीएम 30 को वीसी के जरिये कलेक्टर एसपी से लेंगे जिलों की रिपोर्ट
विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 जुलाई को कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में शिकायतों के निराकरण की रिपोर्ट लेंगे। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिकायतों का निराकरण करने में देरी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है। इसे देखते हुए कलेक्टरों ने जिलों में समाधान ऑनलाइन के लिए तय एजेंडे में पेडेंसी खत्म करने के निर्देश मातहतों को दिए हैं। समाधान ऑनलाइन में हर माह नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई मुख्यमंत्री करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 30 जुलाई को सुनवाई करेंगे। साथ ही सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस के विषयों तथा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा भी मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन में इस बार गृह विभाग अंतर्गत अपराधों की विवेचना में विलंब व लापरवाही करने, समय से प्रकरण में न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करने जैसे मामलों की समीक्षा करेंगे।
विधानसभा सत्र से पहले बढ़ाई सुरक्षा, हर गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात, प्रवेश नियम हुए सख्त
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही विधानसभा परिसर को किले में तब्दील कर दिया गया है। शनिवार को सचिवालय के निर्देशों पर परिसर को आम लोगों और मीडिया के लिए बंद कर दिया गया। केवल सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों और स्टाफ को ही प्रवेश मिला। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर इस बार परिसर के भीतर धरना, नारेबाजी और प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। कांग्रेस के विरोध को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ धरना-प्रदर्शन को लेकर भी सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने विधायकों द्वारा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन को प्रतिबंधित कर दिया है। अब एंट्री को लेकर भी नियम सख्त किए गए हैं। शनिवार को गेट नंबर 3 पर दिनभर पुलिस वाहनों की आवाजाही और अधिकारियों की रिहर्सल चलती रही, जबकि गेट नंबर 1, 2, 4 और 5 को बंद रखा गया। इस बार सत्र से पहले मीडिया कार्यालय शनिवार को बंद रहा।
मोहंता बने आईएफएस एसोसिएशन के अध्यक्ष
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरिशंकर मोहंता आईएफएस एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके पहले वीएस अन्नागिरी एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की संचालक राखी नंदा, वन विहार डायरेक्टर विजय कुमार को सचिव और विदिशा डीएफओ हेमंत यादव को सहसचिव बनाया है। उधर, आईएफएस एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ एक अगस्त से वनबल प्रमुख की जिम्मेदारी भी नए अफसर संभालने वाले हैं। एसोसिएशन विभागीय समन्वय, सेवा हितों की रक्षा, पारस्परिक संवाद और वन अधिकारियों के संगठनात्मक हितों के लिए कार्य करता है। इसी के चलते आईएफएस आफिसर्स के सेवा संबंधी मामलों में संरक्षण देने और समन्वय बनाने का काम एसोसिएशन द्वारा किया जाता है।
कारगिल विजय दिवस देशवासियों के लिए गौरव का उत्सव: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि भारतीय सैनिकों ने पराक्रम की पराकाष्ठा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पाकिस्तान को पराजित किया था। साठ दिन तक चलने वाले युद्ध की छवियां आज भी देशवासियों के मन मस्तिष्क पर बनी हुई हैं। भारतीय सैनिकों ने दुर्गम पहाड़ी परिस्थितियों में एक-एक चोटी को फतह कर अपने शौर्य का परचम फहराया, देश को गौरवान्वित किया और हमारा मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शौर्य और बलिदान की अमर गाथा, कारगिल विजय दिवस हम सभी के लिए गौरव का उत्सव है। यह अवसर राष्ट्र के प्रति समर्पण के प्रण का है। मुख्यमंत्री ने संदेश में प्रदेशवासियों से मां भारती की सेवा में सर्वस्व समर्पित करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।

Related Articles