बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव रीवा में, पर्यटन व्यवसायी और टूर ऑपरेटर्स होंगे शामिल

रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव रीवा में, पर्यटन व्यवसायी और टूर ऑपरेटर्स होंगे शामिल
प्रदेश में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 26 और 27 जुलाई को रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार को कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। मप्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और विंध्य क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए राज्य में पर्यटन निवेश को बढ़ाने के लिए रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में निवेशक, पर्यटन व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, होटल इंडस्ट्री के हितधारक शामिल होंगे। प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश तिवारी और पंचायत वेब सीरीज की अभिनेत्री सान्विका सिंह कॉन्क्लेव में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि कॉन्क्लेव में मप्र में आतिथ्य क्षेत्र के निवेशकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

क्या, नशे के सौदागरों को सरकार और बड़े नेताओं का संरक्षण है..?
राजधानी के एक भाजपा नेता का भाई एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार होने के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा का पास लगी एक वीआईपी गाड़ी से भोपाल पुलिस ने यासीन अहमद को गिरफ्तार कर एमडी ड्रग्स जब्त की। यासीन की सोशल मीडिया भाजपा के कुछ मंत्री और बड़े नेताओं के साथ फोटो उनसे नजदीकी की गवाही दे रही है। पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जवाब तो देना होगा कि क्या सरकार और बड़े नेताओं का संरक्षण नशे के सौदागरों को है? क्लबों में नशा बांटने वाले बदमाशों से आपके नेताओं की नजदीकियां क्यों? क्या संगठित अपराध करने वाले बदमाश सत्ता की छाया लेकर पुलिस से बचते हैं ? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे क्लब, होटल और यहां तक कि जिम में भी एमडी ड्रग्स सप्लाई करते थे। उनके ग्राहक ज्यादातर युवा और छात्र होते थे।

एडीजी बोले – कांस्टेबल ट्रेनिंग में पढ़ें रामायण कांग्रेस ने कहा-सरकार का कोई धर्म नहीं होता
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में नए कांस्टेबल ट्रेनिंग के दौरान रामायण पाठ करें, ये सलाह पुलिस मुख्यालय के एडीजी, प्रशिक्षण राजाबाबू सिंह ने दी है। पुलिस में सिलेक्ट होकर आए नए जवान इस सुझाव को अच्छा मान रहे हैं। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि देश संविधान से चलेगा और भारत का संविधान सर्व धर्म समभाव और धर्मनिरपेक्ष है। पुलिस मुख्यालय से कांस्टेबल ट्रेनिंग के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं कि एक धर्म विशेष का धार्मिक ग्रंथ पढ़ाया जाए। इसका कोई विरोध नहीं है, लेकिन धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। सरकार का कोई धर्म और जाति नहीं है। मप्र के आठ पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में करीब 4 हजार नए पुलिस आरक्षकों की ट्रेनिंग शुरू हुई। जून में पुलिस की नौकरी में चयनित होकर आए करीब 600 आरक्षकों ने अपने गृह जिले के करीब वाले पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तबादला करने के आवेदन दिए।

हाईकोर्ट और जिला जजों के बीच रिश्ते ‘सामंत-गुलाम’ जैसे
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट के एक विशेष न्यायाधीश की बर्खास्तगी को रद्द करते हुए हाईकोर्ट के जजों और जिला जजों के बीच खराब रिश्ते की आलोचना की और इसे सामंत और दास के बीच के रिश्ते जैसा बताया। हाईकोर्ट के हाथों निचली अदालतों के जजों द्वारा झेले जा रहे मनोवैज्ञानिक दमन की निंदा करते हुए कोर्ट ने न्यायिक अधिकारी को घोर अन्याय के लिए 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल की खंडपीठ ने कहा, एक अहंकारी हाईकोर्ट छोटी-छोटी गलतियों के लिए जिला कोर्ट को फटकार लगाने की कोशिश करता है, जिससे जिला कोर्ट को सजा का निरंतर, भयावह डर बना रहता है। पीठ ने कहा, इससे न्याय व्यवस्था प्रभावित होती है। पीठ ने टिप्पणी की, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और जिला कोर्ट के जजों के बीच का निराशाजनक रिश्ता एक सामंत और दास के बीच जैसा है।

Related Articles