बिच्छू राउंडअप/चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा एक्शन, पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली

चंदन मिश्रा
  • रवि खरे

चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा एक्शन, पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली
पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। मंगलवार को आरा जिले से चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने के प्रयास किया, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस घटना में दो अपराधियों के हाथ और पैर में गोली लग गई, जिन्हें पकड़ लिया गया। दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा एक अन्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में दिखे 5 में से 2 शूटर बलवंत और अभिषेक हैं। बलवंत को गोली लगी है, जबकि अभिषेक पकड़ा गया है। दरअसल, बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। यहां जिले के बिहियां थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधियों को गोली भी लगी है। पुलिस के मुताबिक 22 जुलाई को सुबह करीब 5 बजे थानाध्यक्ष बिहियां, पुलिस बल तथा बिहार एसटीएफ ने कटिया रोड के पास अपराधियों को घेरा।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 400 से अधिक सडक़ें बंद, 4 लोगों की मौत
भारी बारिश से पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही मची है। बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है। तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 400 से अधिक सडक़ मार्ग बंद हो गए और हजारों लोग बीच सफर में फंस गए। हिमाचल में भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को रेड अलर्ट के बीच भारी बारिश हुई। चंबा के चुराह के नेरा में बादल फटने से मैहला में पहाड़ी से चट्टान घर पर गिर गई, जिससे भीतर सो रहे नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। खराब मौसम के चलते तीन जिलों के कुछ उपमंडलों में स्कूल बंद करने पड़े। किन्नौर में टोंगटोंगचे नाले में भी बाढ़ आई। किन्नौर कैलाश यात्रा भी खराब मौसम के चलते एक दिन के लिए बंद करनी पड़ी। प्रदेश में तेज बारिश से सतलुज समेत सभी नदियां उफान पर हैं। सोमवार को शिमला, कुल्लू व कांगड़ा के हवाईअड्डों पर सभी उड़ानें रद्द हो गईं।

जस्टिस वर्मा को हटाने की प्रक्रिया शुरू, लोकसभा-राज्यसभा के  सांसदों ने दिया नोटिस
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को उनके पद से हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। दिल्ली में मौजूद उनके आवास से जली हुई नकदी के बंडल मिलने के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को उनके खिलाफ नोटिस सौंपे हैं। यशवंत वर्मा को इस विवाद के बाद दिल्ली हाई कोर्ट से वापस इलाहाबाद हाई कोर्ट भेज दिया गया है। लोकसभा में 145 सांसदों ने एक साथ मिलकर न्यायमूर्ति वर्मा को हटाने के लिए नोटिस दिया है। इसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी, भाजपा के रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और के सुरेश, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले, डीएमके के टीआर बालू, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। राज्यसभा में भी 63 सांसदों ने यही मांग उठाते हुए नोटिस दिया है।

चंदौली में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए बदमाशों ने मारी गोली
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में बीती देर रात जिम संचालक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। मृतक जिम चलाने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा और घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव की है। जहां धरना गांव के रहने वाले अरविंद यादव गांव में ही अपने घर के पास जिम चलाते थे। साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे।  सोमवार रात तकरीबन 10:30 के आसपास बाइक से अज्ञात हमलावर पहुंचे और अरविंद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई। उधर गोली लगने से घायल अरविंद यादव को परिजनों द्वारा वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

Related Articles