बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/आईएएस नियाज खान ने एक्स पर पूछा-रिटायर होने के बाद राजनीति में आऊं या नहीं?

आईएएस नियाज खान ने एक्स पर पूछा-रिटायर होने के बाद राजनीति में आऊं या नहीं?
आईएएस अफसर नियाज खान करीब तीन महीने बाद रिटायर होने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से पूछ लिया कि रिटायर होने के बाद क्या मुझे राजनीति में आना चाहिए? उन्होंने लिखा अक्टूबर में मैं आईएएस पद से रिटायर हो रहा हूं। कृपया बताएं कि क्या मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए। आप लोगों की राय निर्णय लेने में सहायक होगी। खान की इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें राजनीति में आने की सलाह दी तो किसी ने चेताया कि यह काम ठीक नहीं। जानिए किसने क्या सलाह दी- शुभम सक्सेना: आप राजनीति करेंगे लेकिन आपको राजनीति करने नहीं दी जाएगी… इस देश की जनता और नेता दोनों दोगले हैं.. आप बाहर सेटल होकर प्रभु का नाम लीजिए। हिंदू पवन कुमार: राजनीति आप पर सूट नहीं करेगी, आप ब्राह्मण को महान बताएंगे, ओबीसी, एससी-एसटी हजम नहीं कर पाएंगे।

व्यापारी अधिकतम 3 हजार मीट्रिक टन रख सकते हैं गेहूं का स्टॉक
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए 31 मार्च, 2026 तक के लिए गेहूं के स्टॉक की सीमा निर्धारित कर दी गई है। व्यापारी/थोक विक्रेता 3 हजार मीट्रिक टन तक और रिटेलर 10 मीट्रिक टन तक गेहूं का भंडारण कर सकते हैं। इसी तरह चेन रिटेलर के प्रत्येक आउटलेट के लिए 10 मीट्रिक टन की सीमा इस आधार पर निर्धारित की गई है कि सभी आउटलेट पर अधिकतम मात्रा आउटलेटों की कुल संख्या के 10 गुना मीट्रिक टन से अधिक भंडारित नहीं होना चाहिए। प्रॉसेसर के लिए स्टॉक की मात्रा उसकी मासिक स्थापित क्षमता के 70 प्रतिशत मात्रा को वर्ष 2025-26 के शेष महीनों से गुणा करने पर आने वाली मात्रा से अधिक नहीं होना चाहिए।

सदस्यता प्रक्रिया खत्म, स्क्रूटनी शुरू, 2 माह बाद घोषित होगी युकां की नई कार्यकारिणी
मप्र युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव की सदस्यता एवं वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। एक महीने चले सदस्यता व वोटिंग अभियान में करीब 16 लाख युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता लेकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की। एक सदस्य ने छह प्रत्याशियों के लिए वोट किया। इनमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, ब्लॉक और विधानसभा अध्यक्ष के पद शामिल हैं। युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा दो महीने बाद की जाएगी। मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी और प्रदेश महासचिव पद के लिए 182 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। उन्होंने बताया कि देश के सभी राजनीतिक दलों में सिर्फ युवा कांग्रेस ऐसा संगठन है, जो पूर्ण लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से अपने पदाधिकारियों का चयन करता है। उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से कुछ सदस्यों की भुगतान प्रक्रिया में कुछ परेशानी आई, तो उन्हें सदस्यता के लिए 22 जुलाई तक का समय दिया गया है। सदस्यता प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें सभी सदस्यों के दस्तावेजों का पुन: सत्यापन किया जाएगा। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सदस्यता निरस्त की जाएगी।

वन्य प्राणियों के आवागमन वाले क्षेत्रों में धीमी होगी ट्रेनों की गति
वन्यप्राणियों के आवागमन वाले वन क्षेत्रों में सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए वन अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी, राजस्व, रेलवे और बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की है। पिछले दिनों वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर संजय टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और छत्तीसगढ़ के वन अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। तय हुआ है कि वन्यप्राणियों खासकर हाथी और बाघ के आवागमन वाले कॉरिडोर में ट्रेन की गति धीमी की जाएगी और कॉरिडोर वाले स्थानों पर बिजली के इंसुलेटेड वायर लगाए जाएंगे। प्रदेश में छत्तीसगढ़ से हाथियों का मूवमेंट हो रहा है। इनके लिए कॉरिडोर भी बनाया है। हाथी अचानकमार टाइगर रिजर्व से संजय टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ओर आते हैं।

Related Articles