
- सिया मामले पर सीएम खफा लेंगे सख्त एक्शन…
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश यात्रा से लौटने के उपरांत कई बड़े निर्णय ले सकते है। इसमें मैदानी प्रशासनिक फेरबदल से लेकर राज्य पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण (सिया) से जुड़े विवाद पर बड़ा फैसला हो सकता है। सूत्रों की माने तो इस मामले को लेकर सीएम बेहद नाराज है और इसे लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। बताया गया है कि सिया चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान की नियुक्ति संघ और भाजपा संगठन की अनुशंसा पर की गई थी। जिनके कार्यालय में ताला डालने की घटना के बाद संघ और संगठन ने अपनी नाराजगी जताई है। दरअसल सीएम विदेश प्रवास पर थे, जिससे इस मामले पर फौरी तौर पर कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया, लेकिन अब सीएम विदेश प्रवास से लौट आए है, तो कहा जा रहा है कि इस विषय पर संघ और संगठन के नेता सीएम से चर्चा कर अपनी बात रख सकते है। यह भी कहा जा रहा है कि चेयरमैन चौहान भी सीएम से मिलकर उनके सामने अपना पक्ष रखेंगे। जानकारों के मुताबिक इस पूरे मामले का पटाक्षेप करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो सीएम मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के उपरांत सिया विवाद पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाएंगे और उसके बाद उनके द्वारा ठोस निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि इस विवाद में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को विभागों से हटाया जा सकता है और उसके उपरांत सीया की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें संबंधित प्रकरणों को लेकर समीक्षा की जाएगी, जिन्हें बिना बैठक मंजूरी देने की बात कही जा रही है और जिसके कारण ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से प्रारम्भ होना है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें उनके द्वारा मंत्रियों से सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। सीएम अपने मंत्रियों को विपक्ष के प्रत्येक सवालों का किस तरह से जवाब देना है इसके बारे में मार्गदर्शन देंगे। इस बैठक के उपरांत भाजपा विधायक दल की बैठक आहूत की जाएगी। जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने विदेश प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश में किसानों को खाद वितरण को लेकर फीडबैक लिया है। कुछ स्थानों पर खाद की कालाबाजारी और किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगने की जानकारी सीएम के संज्ञान में लाई गई है।
मैदानी फेरबदल पर भी निर्णय संभव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कई जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षको के अलावा कुछ संभागायुक्त सहित दूसरे प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ मैदानी अधिकारियों के स्थानांतरण पर मुहर लगा सकते है। पहले यह सूची सीएम के विदेश जान से जारी होनी थी, किन्तु कुछ जिलों के कलेक्टर के नामों पर निर्णय नहीं होने की वजह से अंतिम समय में उसे रोक दिया गया था। इसी तरह कुछ जिलों के पुलिस कप्तान और दूसरे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी बदला जाना है, जिस पर निर्णय होना है। जानकारों का कहना है कि इस पर विधानसभा सत्र के पहले अगर निर्णय नहीं होता है, तो. फिर 15 अगस्त के बाद ही सूची जारी होगी।
