बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम पर मानहानि का मुकदमा दर्ज

राजेंद्र मेश्राम

देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम पर मानहानि का मुकदमा दर्ज
देवसर से भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एमपी/एमएलए कोर्ट जबलपुर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है। यह मामला 18 जून 2024 को गोड़बहरा में आयोजित स्कूल चलो अभियान की सभा से जुड़ा है। जहां विधायक ने सार्वजनिक मंच से ग्राम बंधा के सरपंच देवेंद्र उर्फ दरोगा पाठक को 420 और चोर बताया था। देवेंद्र पाठक, जो सिंगरौली सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष भी हैं, ने अधिवक्ता रामनरेश द्विवेदी के माध्यम से कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया। मामले में सभा की वीडियो सीडी और पांच गवाहों के बयान के आधार पर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट डीपी सूत्रकार ने विधायक को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356(2) के तहत अभियुक्त मानते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

सभी विभाग प्रमुख अपने काम समय-सीमा में करें: सीएस
मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानसभा के आगामी सत्र की तैयारी और लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उत्तर, शून्यकाल, अपूर्ण आश्वासन, विभागों के प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर चर्चा की गयी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अपने काम समय-सीमा में करें। कार्य की साप्ताहिक समीक्षा भी हो। उन्होंने 5वीं राष्ट्रीय मुख्य सचिव कांफ्रेंस की तैयारियों के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त कोर्ट केस, एनजीटी, मानवाधिकार आयोग, एससी/एसटी आयोग के प्रकरणों में शासन की ओर से समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

नक्सल प्रभावित जिलों में होगी विशेष सहयोगी भर्ती, पीएचक्यू से निर्देश जारी
प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में पुलिस के विशेष सहयोगी दस्ता के लिए भर्ती होगी, जिसमें इन्हीं जिलों के मूल निवासी ही भर्ती हो सकेंगे। इसमें 35 प्रतिशत स्थानीय महिलाओं की भर्ती होगी। नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और हॉकफोर्स के सहयोगी बतौर भर्ती के बारे में पुलिस मुख्यालय की चयन एवं भर्ती शाखा से तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी हो गए हैं। इसके तहत 15 प्रतिशत होमगार्ड सैनिक और 10 प्रतिशत पूर्व सैनिक के साथ ही 35 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती होगी। भर्ती होने के बाद 3 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो इंदौर और हॉकफोर्स बालाघाट के साथ ही संबंधित जिलों की पुलिस लाइन में होगी। नियुक्ति के बाद 25 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। नियुक्ति अवधि के बाद संतुष्टिजनक ड्यूटी निभाने पर एक-एक वर्ष करके तीन वर्ष के लिए सेवा अवधि बढ़ाई जा सकेगी। इसके बाद डीजीपी तीन वर्ष की सेवाअवधि बढ़ा सकेंगे।

अक्टूबर से शुरू होगी वंदे भारत, भोपाल से लखनऊ का सफर 6 घंटे में होगा पूरा
भोपाल से लखनऊ का सफर मात्र 6 से 7 घंटे में पूरा होगा। दरअसल अक्टूबर माह में भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी, यह अत्याधुनिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन कम समय में लंबी दूरी तय करेगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। भोपाल और लखनऊ के बीच अभी तक सीमित ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली गिनी-चुनी ट्रेनों में अक्सर भारी वेटिंग रहती है। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी। रेल सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में सिटिंग वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जिसमें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सुविधा होगी। इसके बाद नवंबर तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरुआत की जा सकती है, जिसका निर्माण चेन्नई में किया जा रहा है।

Related Articles