
लाहौर। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि अगर जेल में उनके साथ कुछ होता है, तो इसके लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उन पर कई मामले दर्ज हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पांच अगस्त से पूरे देश में एक बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है। इसका मकसद शहबाज शरीफ सरकार और सेना पर दबाव बनाकर इमरान खान की रिहाई की मांग करना है।
एक्स पर एक पोस्ट में इमरान खान ने लिखा कि हाल के दिनों में जेल में उनके साथ होने वाला व्यवहार और भी कठोर हो गया है। यही हाल उनकी पत्नी बुशरा बीबी का भी है। उनकी कोठरी में लगा टीवी भी बंद कर दिया गया है। हमारे सभी मूलभूत अधिकार (इंसानी और जेल के नियमों के तहत मिलने वाले) छीन लिए गए हैं। इमरान खान ने कहा कि उन्हें पूरी जानकारी है कि जेल में उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है, वह असीम मुनीर के आदेश पर एक कर्नल और जेल अधीक्षक की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा, मैं अपनी पार्टी को निर्देश देता हूं कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ होता है, तो उसके लिए सीधे तौर पर असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए।
इमरान खान ने कहा कि वह पूरी जिंदगी जेल में रहने को तैयार हैं, लेकिन ज़ुल्म और अत्याचार के सामने झुकने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने देश की जनता से भी कहा कि वह किसी भी हाल में इस दमनकारी व्यवस्था के सामने न झुकें। उन्होंने कहा कि बातचीत का समय अब खत्म हो चुका है, अब देशभर में विरोध प्रदर्शन का समय है। इमरान खान ने आरोप लगाया कि उनसे भी बेहतर हालात में तो हत्या के दोषी और आतंकवादी जेल में रखे जा रहे हैं। उन्होंने एक सैन्य अधिकारी का नाम लेकर कहा कि वह जेल में वीआईपी सुविधा पा रहा है, जबकि उन्हें लगातार अपमान और अत्याचार झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे उनके साथ कुछ भी हो, उन्होंने कभी अत्याचार के सामने सिर नहीं झुकाया और न ही झुकाएंगे।
इमरान खान ने एक बार फिर दावा दोहराया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर जो ज़ुल्म हो रहा है, उसकी जड़ें उनके प्रधानमंत्री रहने के समय के एक वाकये से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जब असीम मुनीर को आईएसआई प्रमुख के पद से हटाया गया था, तब उन्होंने पीटीआई नेता जुल्फी बुखारी के जरिए बुशरा बीबी को संदेश भेजा था कि वे उनसे मिलना चाहते हैं, लेकिन बुशरा बीबी ने मिलने से साफ इनकार कर दिया। इमरान खान ने कहा कि तभी से असीम मुनीर उनके खिलाफ निजी दुश्मनी रखते हैं और आज उन्हीं की वजह से उन पर और उनकी पत्नी पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही मकसद यही था कि बुशरा बीबी को निशाना बनाकर उन्हें मानसिक रूप से तोड़ा जाए।