- रवि खरे

आवारा कुत्तों को सडक़ पर खाना खिलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इन्हें अपने घर में खिलाओ?
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई की। याचिका में दावा किया गया था कि याचिकाकर्ता को कुत्तों को खाना खिलाने के कारण परेशान किया जा रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल किया, आप अपने घर में इन कुत्तों को खाना क्यों नहीं खिलाते? बता दें कि देश के कई इलाकों में आवारा कुत्ते एक बड़ी समस्या का रूप ले चुके हैं और आए दिन इनके द्वारा लोगों पर हमले की खबरें आती रहती हैं। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, क्या हमें हर गली और सडक़ को इन बड़े दिलवाले लोगों के लिए खुला छोड़ देना चाहिए? क्या जानवरों के लिए सारी जगह है और इंसानों के लिए कोई जगह नहीं? अपने घर में इन कुत्तों को खाना खिलाइए, कोई आपको रोक नहीं रहा। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अपने घर में एक शेल्टर खोल लें और सभी आवारा कुत्तों को वहीं खाना खिलाएं। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि वे एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल्स 2023 के नियम 20 का पालन कर रहे हैं, जो कहता है कि स्थानीय निवासी कल्याण समितियों या अपार्टमेंट मालिक समितियों को अपने क्षेत्र में आवारा जानवरों को खाना खिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। वकील ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में नगर निगम ऐसी जगह बना रहा है, लेकिन नोएडा में ऐसा नहीं हो रहा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल, तीन युवकों की मौत
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को मंगलवार दोपहर बाद सूचना मिली कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। उसने बताया कि इस हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई और उनकी पहचान जीवन ज्योति जेना (24), सुमित कुमार (23) एवं आदित्य राज (23) के रूप में हुई है जो दिल्ली के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया तीनों ने कांवडिय़ों जैसी पोशाक पहन रखी थी। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि वे कांवडिय़े नहीं थे। उसने बताया कि सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला है कि उनकी मोटरसाइकिल की गति काफी तेज थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि एक दूसरे मामले में नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
सिनेमा टिकटों की अधिकतम कीमत 200 रुपये तय, मल्टीप्लेक्स पर भी लागू होंगी दरें
जनता के लिए सिनेमा को और अधिक किफायती बनाने के एक बड़े कदम के तहत, कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक सिनेमा (विनियमन) नियम, 2014 में संशोधन का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत मनोरंजन कर सहित सिनेमा टिकटों की अधिकतम कीमत 200 रुपये प्रति शो तय की जाएगी। यह मूल्य सीमा राज्य के सभी सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और सभी भाषाओं की फिल्मों पर लागू होगी। कर्नाटक सिनेमा (विनियमन) (संशोधन) नियम, 2025 के तहत गृह विभाग द्वारा जारी मसौदा अधिसूचना 15 जुलाई को जारी की गई और प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों तक जनता की प्रतिक्रिया के लिए खुली है। सुझाव और आपत्तियां गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विधान सौधा को प्रस्तुत की जा सकती हैं। टिकट की कीमतों को नियंत्रित करने पर चर्चा कई वर्षों से चल रही है।
अब अमेरिका बन रहा दुनिया की नजरों में खलनायक! ट्रंप के आने के बाद बिगड़ा माहौल
दुनिया भर के कई देशों में चीन और उसके नेता शी जिनपिंग के प्रति दृष्टिकोण में सुधार हो रहा है, जबकि अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति दृष्टिकोण में गिरावट आई है। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा लगभग दो दर्जन देशों में किए गए एक नए सर्वेक्षण में ये खुलासा हुआ है। मंगलवार को जारी इस सर्वेक्षण से पता चला कि दोनों महाशक्तियों और उनके नेताओं के प्रति अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण में 2020 की तुलना में लगातार अंतर कम हो रहा है। जो बाइडन के कार्यकाल के दौरान उनके और चीनी राष्ट्रपति के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण में काफी अंतर था, लेकिन अब ट्रंप के सत्ता में आने और खासकर टैरिफ मुद्दे को लेकर अमेरिका की छवि वैश्विक स्तर पर लगातार खराब हो रही है। प्यू रिसर्च ने 24 देशों में किए अपने सर्वेक्षण में पाया कि आठ देशों का दृष्टिकोण, अमेरिका के प्रति अच्छा था। वहीं सात देशों की नजर में चीन ज्यादा बेहतर सहयोगी देश रहा। दो देशों ने दोनों देशों को बराबर रखा। हालांकि सर्वेक्षण में ये नहीं बताया गया है कि वैश्विक दृष्टिकोण में बदलाव की वजह क्या है।
