
फील्ड इंजीनियर दो दिन करें निर्माणाधीन सडक़ों का भौतिक निरीक्षण, निर्देश जारी
लोक निर्माण विभाग ने सडक़ निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। विभाग ने तय किया है कि निर्माणाधीन, मेंटेनेंस और परफॉर्मेस गारंटी अवधि की सडक़ों की स्थिति का भौतिक निरीक्षण संबंधित फील्ड इंजीनियर से कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के सचिव एआर सिंह ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग और प्रबंध संचालक मप्र सडक़ विकास निगम को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि विभाग के सभी मुख्य अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में निर्माणाधीन, मेंटेनेंस और परफॉर्मेंस गारंटी अवधि के अंतर्गत आने वाली सडक़ों की स्थिति का भौतिक निरीक्षण संबंधित फील्ड इंजीनियर से करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सडक़ की वर्तमान दशा, मरम्मत की जरूरत और समग्र रूप से सडक़ की गुणवत्ता का सत्यापन किया जाए। यह निरीक्षण कार्य प्राथमिकता के आधार पर दो दिन किया जाना सुनिश्चित करें।
भाजपा सांसद का बयान विकृत मानसिकता का प्रतीक, सरकार सार्वजनिक माफी मांगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीधी से भाजपा सांसद राजेश मिश्रा के बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए सरकार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीधी जिले की सामाजिक कार्यकर्ता लीला साहू द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए सडक़ निर्माण की मांग करना भाजपा सांसद राजेश मिश्रा को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से न केवल महिला की प्रेगनेंसी पर बेहूदा टिप्पणी की, बल्कि एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे जैसे शब्द का प्रयोग कर पूरे समाज और प्रदेश को शर्मसार किया है। उन्होंने भाजपा सांसद के बयान को शर्मनाक, अमर्यादित और भाजपा की विकृत मानसिकता का प्रतिबिंब बताया है। पटवारी ने कहा कि यह केवल लीला साहू का अपमान नहीं, यह हर संघर्षशील महिला का अपमान है। यह बयान उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो भाजपा की राजनीति की जड़ में बैठी है।
मप्र संस्कृति परिषद् ने की दो उपनिदेशकों की नियुक्तियां
मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्र ने तानसेन कला वीथिका बालियर और तुलसी प्रभाग तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट के लिए मघोनयन आधार पर उपनिदेशकों की नियुक्तियां कर दी है। परिषद् के संयुक्त सचिव एनपी नामदेव ने बताया कि शेखर करहाडक़र भोपाल को परिषद की उस्ताद उलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी के रिक्त उपनिदेशक संगीत प्रभाग तानसेन कला वथिका ग्वालियर के पद पर मनोनीत किया गया है। वही मंजूषा राजस जौहरी इंदौर के परिषद की जनजातीय लोक कला और बोली विकास अकादमी के रिक्त और उपलब्ध उपनिदेशक सुलसी प्रभाग तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट के पद पर मनोनीत किया गया है। नामदेव ने बताया कि मंजूषा जौहरी के पदभार ग्रहण करते ही दीपक गुप्ता सहायक निदेशक मराठी साहित्य अकादमी तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। उक्त दोनों नियुक्तियां जारी आदेश दिनांक से तीन वर्ष के लिए होगी।
मप्र के नवाचारों से अवगत हुआ गुजरात
महिलाओं और बच्चों के संरक्षण से जुड़े मप्र के नवाचारों से पड़ोसी देश गुजरात ही नहीं अन्य राज्य भी अवगत हुए। अवसर था गुजरात के केवडिय़ा में शनिवार आयोजित जोनल सम्मेलन का। केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री ने सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश की योजनाओं का विवरण रखते हुए मोटी आई और रेवा प्रोजेक्ट को कुपोषण उन्मूलन में अद्भुत परिणाम देने वाला बताया है। माना जाता है कि इस नवाचार के सुखद और सकारात्मक परिणाम मिले है। केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी भी इस नवाचार की सराहना कर चुकी हैं।
