सडक़ों की ‘सेहत’ की बनेगी रिपोर्ट

सडक़ों की सेहत
  • पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर उतरे सडक़ पर….

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में सडक़ों की बदहाली के कारण सरकार की  बदनामी हो रही है। इसको देखते हुए सरकार सख्ती पर उतर गई है। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों से प्रदेश भर की सडक़ों के निर्माण, मेंटेनेंस व परफारमेंस गारंटी वाली सडक़ों की स्थिति का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। यानी सडक़ों की सेहत की रिपोर्ट मिलने के बाद उसके अनुसार उनकी मरम्मत कराई जाएगी।
सरकार ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि निरीक्षण कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर दो दिनों के भीतर निबटाने की हिदायत दी गई है। परफॉर्मेंस गारंटी के तहत आने वाली सडक़ों में यदि संबंधित ठेकेदार की ओर से कार्य ठीक से नहीं किया गया है, या फिर संतोषजनक कार्य नहीं किया जाता है, तो उसे विभागीय रूप से सम्पन्न करवाएं। अनुबंध की शर्तों के अनुसार की परफॉरमेंस गारंटी जब्त की जाएं।
2 दिनों में करना है निरीक्षण
विभाग के निर्देशानुसार सभी फील्ड इंजीनियर सप्ताह में 2 दिनों के भीतर निरीक्षण की इस प्रक्रिया को सतत रूप से क्रियान्वित करेंगे एवं आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस कार्य की समुचित निगरानी संबंधित अधीक्षण यंत्री की ओर से प्रति सप्ताह की जाएगी। सभी मुख्य अभियन्ता, फील्ड इंजीनियर की ओर से किए गए इन कायों को मॉनिटर कर एवं अपने परिक्षेत्र के अंतर्गत समस्त सडक़ों की निगरानी कर सडक़ों की राइडिंग सरफेस अच्छी स्थिति में रखेंगे। सभी अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे। पीडब्ल्यूडी ने विभाग के सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निर्माणाधीन, मेंटेनेंस तथा परफॉर्मेस गारंटी अवधि के तहत आने वाली सडक़ों की स्थिति का भौतिक निरीक्षण संबंधित फील्ड इंजीनियर से सम्पन्न करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान सडक़ की वर्तमान दशा, मरम्मत की आवश्यकता तथा समानरूप से सडक़ की गुणवत्ता का सत्यापन किया जाए। यह निरीक्षण कार्य प्राथमिकता के आधार पर दो दिनों के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
परफॉर्मेंस गारंटी से होगी मरम्मत
पीडब्ल्यूडी ने अपने आदेश में इंजीनियरों से कहा कि निरीक्षण उपरांत आवश्यक्तानुसार निर्माणाधीन सडक़ में संबंधित ठेकेदार की ओर से सडक़ को मरम्मत कराया जाए। परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत आने वाली सडक़ों में क्षतिग्र्रस्थ भाग संबंधित ठेकेदार से मरम्मत करवाई जाए एवं विभागीय मेंटेनेंस के अंतर्गत आने वाली सडक़ों का जोनल कॉन्ट्रैक्ट, विभागीय अमले से तुरंत मरम्मत कार्य करवाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी आवश्यक मरम्मत समयबद्ध रूप से पूरी हो, ताकि सडक़ की गुणवत्ता और यातायात की सुगमता प्रभावित न हो। पीडब्ल्यूडी के उप सचिव एआर सिंह ने बताया कि परफॉर्मेंस गारंटी के तहत आने वाली सडक़ों में यदि संबंधित ठेकेदार की ओर से कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है या फिर संतोषजनक कार्य नहीं किया जाता है, तो उसे विभागीय रूप से सम्पन्न करवाए जाएं। फिर अनुबंध की शर्तों के अनुसार की परफॉरमेंस गारंटी जब्त किया जाए।

Related Articles