बिच्छू राउंडअप/देश की 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा, यूपी-बिहार-बंगाल की नदियां उफान पर

नदियां
  • रवि खरे

देश की 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा, यूपी-बिहार-बंगाल की नदियां उफान पर
दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई। सबसे खराब स्थिति गुरुग्राम की रही। दिल्ली में कम से कम 200 जगहों पर लोग जाम से जूझते दिखे। एनसीआर में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी बीच विभिन्न राज्यों में हो रही भारी बारिश के बीच केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने बृहस्पतिवार को देशभर में 21 नदी निगरानी स्थलों पर बाढ़ की चिंता जताई है। इनमें से चार गंभीर बाढ़ की स्थिति में हैं। हालांकि, अब तक किसी भी नदी ने अपने उच्चतम बाढ़ स्तर (एचएफएल) को नहीं तोड़ा है। असम और बिहार में चार स्थानों पर जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। असम के गोलाघाट जिले में धनसिरी नदी और बिहार में बागमती और गंडक नदियां उन प्रमुख नदियों में शामिल हैं, जहां जल स्तर गंभीर बना है और या तो बढ़ रहा या स्थिर है।

पीएम शहबाज के तख्तापलट की अटकलें, पाकिस्तान में सियासी तापमान चढ़ा
पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार को लेकर तख्तापलट की अटकलें इन दिनों मीडिया और राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़ रही हैं। देश के प्रमुख पत्रकारों, संपादकों और राजनीतिक विश्लेषकों ने खुलकर इन संभावनाओं पर टिप्पणी की है। कुछ का मानना है कि सत्ता के गलियारों में एक बार फिर हाइब्रिड सिस्टम का नया रूप आकार ले रहा है, जबकि सेना समर्थक इसे आंतरिक असंतोष और सैन्य प्रतिष्ठान की रणनीतिक पुनर्रचना से जोड़ रहे हैं। हाइब्रिड सिस्टम पाकिस्तान की राजनीति में वह व्यवस्था है, जिसमें सिविल सरकार दिखावे के लिए होती है, लेकिन असली सत्ता और निर्णय लेने की शक्ति सेना और खुफिया एजेंसियों के पास होती है। कराची से इस्लामाबाद तक पाकिस्तानी समाचार चैनल और अखबारों में यह बहस तेज हो गई है कि क्या शहबाज शरीफ की नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सरकार अपनी पांच साल की सांविधानिक अवधि पूरी कर पाएगी या नहीं। प्रमुख टीवी चैनल जियो न्यूज, डॉन न्यूज और बोल टीवी जैसे मीडिया प्लेटफॉर्मों ने लगातार बहसों और रिपोर्टों में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है।

पश्चिम बंगाल: भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रज्जाक खान भांगर इलाके में तृणमूल के एक सक्रिय कार्यकर्ता थे और स्थानीय स्तर पर उनकी अच्छी-खासी पहचान थी। यह घटना काशीपुर थाना क्षेत्र के भांगर खालपार में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने रज्जाक खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। पुलिस के अनुसार, हमले में रज्जाक खान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक हिंसा का परिणाम हो सकता है। तृणमूल कांग्रेस विधायक सौकत मोल्ला ने आरोप लगाया, रज्जाक खान भांगर विधानसभा क्षेत्र में हमारे सक्रिय और मजबूत कार्यकर्ता और नेता थे। आईएसएफ समर्थित असामाजिक तत्वों ने नौशाद सिद्दीकी के इशारे पर यह सब किया है।

पाकिस्तान में 9 बस यात्रियों का अपहरण करने के बाद हत्या
पाकिस्तान में एक चलती बस को रोककर हमलावरों ने 9 यात्रियों का अपहरण कर लिया और बाद में उनकी हत्या कर दी। यह दर्दनाक वारदात बलूचिस्तान के झोब क्षेत्र में हुई। पाकिस्तान की जियो टीवी के अनुसार बलूचिस्तान में यह एक भयावह आतंकी वारदात है, जहां कालेटा से लाहौर जा रही एक यात्री बस को एन-40 मार्ग पर सशस्त्र हमलावरों ने रोक लिया। इसके बाद बंदूकधारियों ने बस में सवार यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की और पंजाब प्रांत से संबंध रखने वाले नौ पुरुष यात्रियों को चुनकर अगवा कर लिया। बाद में उनकी हत्या कर दी।  जिन यात्रियों का अपहरण किया गया, उनमें से अधिकांश की पहचान मंडी बहाउद्दीन, गुझरनवाला और वजीराबाद के निवासियों के रूप में हुई है। अगवा किए जाने के एक से डेढ़ घंटे के भीतर उनकी लाशें एक पुल के नीचे नजदीकी पहाड़ी इलाके में मिलीं।

Related Articles