बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/एमपी जेनको ने लागू की सेल्फ लर्निंग एंड एडवांसमेंट पॉलिसी

सेल्फ लर्निंग एंड एडवांसमेंट पॉलिसी

एमपी जेनको ने लागू की सेल्फ लर्निंग एंड एडवांसमेंट पॉलिसी
मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी (जेनको) ने अधिकारी-कर्मचारियों के कौशल विकास, ज्ञान संवर्धन एवं शैक्षणि उन्नयन को बढ़ावा देने के लिए स्व-अध्ययन तथा उन्नति नीति (सेल्फ लर्निंग एंड एडवांसमेंट पॉलिसी) लागू की है। इसके, तहत अब सभी अभियंता और कर्मचारियों को अपने नियमित कार्यों के साथ कंपनी के कार्यक्षेत्र से संबंधित विषयों में पार्ट-टाइम, ऑनलाइन अथवा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम, डिप्लोमा, डिग्री, एमटेक, एमबीए, बीटेक, एलएलबी, एलएलएम, एमसीए व पीएचडी जैसे अनेक शैक्षणिक कार्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे।

स्टाम्प ड्यूटी के स्थाई शुल्कों में बढ़ोतरी
भारतीय स्टाम्प अधिनियम के तहत भारतीय स्टाम्प (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 को कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। इस संशोधन के अनुसार अभिलेखों में संशोधन, सहमति रजिस्ट्री, दस्तावेजों में बदलाव भाव सहित 25 तरह के अन्य दस्तावेजों में लगने वाले स्थाई स्टाम्प शुल्क में सरकार ने बढ़ोत्तरी करने जा रही है। इस बदलाव में कई दस्तावेजों के स्टाम्प शुल्क में दो गुना तक बढ़ोतरी की है। कई मामलों में शुल्क तीन से चार गुना तक बढ़ाया गया है।

श्रावण सोमवार की छुट्टी कर रविवार को स्कूल लगाने पर भाजपा-कांग्रेस मुखर
उज्जैन में श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को विद्यार्थियों की छुट्टी करके रविवार को स्कूल लगाने के कलेक्टर के आदेश ने मध्य प्रदेश में राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस ने इस आदेश का विरोध जताया है तो भाजपा इसे बहुत अच्छा प्रशासनिक निर्णय बता रही है। भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इतिहास में कभी ऐसी नहीं हुआ कि किसी छुट्टी के बदले रविवार को स्कूल लगाए जाएं। यह आदेश मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए निकाला गया है। मसूद ने कहा कि सोमवार को छुट्टी से कोई आपत्ति नहीं है पर रविवार को स्कूल लगाने का आदेश बेतुका है। कांग्रेस विधायक मसूद ने कहा कि इसके पहले भी उज्जैन में सवारी निकलती रही है। दूसरे कलेक्टर भी रहे होंगे पर किसी ने इस तरह का आदेश नहीं निकाला। कल दूसरे समाज के लोग भी इसी तरह से मांग उठाना प्रारंभ कर देंगे कि इस दिन स्कूल लगाकर दूसरे दिन छुट्टी कर दी जाए। देश संविधान के अनुसार चलेगा। एक देश और एक संविधान की बात करने वालों को इस बारे में सोचना चाहिए।

मां नर्मदा परिक्रमा पथ की, 1000 एकड़ भूमि पर 7.50 लाख पौधे रोपेंगे
मध्य प्रदेश के 16 जिलों में मां नर्मदा परिक्रमा पथ के 233 स्थानों की 1000 एकड़ भूमि पर मनरेगा के तहत 43 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 7.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण का कार्य अभियान के रूप में 15 जुलाई से शुरू होगा, जो 15 अगस्त तक चलेगा। मां नर्मदा परिक्रमा पथ के आश्रय स्थलों की भूमि पर पौधरोपण का कार्य सही ढंग से हो रहा है या नहीं पौधे कहां पर लगे हैं या नहीं, इसकी निगरानी मनरेगा परिषद द्वारा ड्रोन-सैटेलाइट इमेज से की जाएगी। प्रदेश में 136 ऐसे स्थान हैं जहां पर दो एकड़ से अधिक भूमि है। यहां पर 2.15 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह 97 ऐसे स्थान हैं जहां पर एक एकड़ से अधिक और दो एकड़ से कम भूमि है वहां पर 5.50 लाख पौधे रोपे जाएंगे। पौधारोपण के आश्रय स्थलों का चयन सिपरी साफ्टवेयर से किया जाएगा।

Related Articles