- रवि खरे

भारत की बेटियों का इंग्लैंड में धमाका, पहली बार टी20 सीरीज जीतकर रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पहली बार इंग्लैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अपने नाम की। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गई। दरअसल, भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी और 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। इस मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना सका। भारतीय टीम के गेंदबाजों की तरफ से श्री चरणी और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमरजोत और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली। मैच में श्री चरणी और राधा, दोनों ने मिलकर कुल आठ ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 45 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए और इंग्लैंड को 126 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इसके जवाब में 127 रन का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत आक्रामक रही। स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर कमाल की शुरुआत की।