बिच्छू राउंडअप/गोपाल खेमका हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर में आरोपी विकास की मौत

  • रवि खरे
गोपाल खेमका हत्याकांड

गोपाल खेमका हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर में आरोपी विकास की मौत
बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है। आरोपियों की धरपकड़ के बीच एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा था। उसने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई। गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में वांछित एक कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमरिया घाट के पास हुई, जहां विकास ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मौके पर ही मार गिराया। जानकारी के अनुसार, विकास उर्फ राजा अवैध हथियारों का निर्माण और बिक्री करता था। हत्याकांड की जांच में जुटी टीम को इनपुट मिला था कि गोपाल खेमका हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार विकास ने ही उपलब्ध कराया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने रेड की योजना बनाई थी। जैसे ही पुलिस की टीम रेड करने पहुंची, विकास ने बिना कोई चेतावनी दिए फायरिंग शुरू कर दी। खुद को घिरता देख वह अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बागेश्वर धाम में फिर हादसा, ढाबे की दीवार गिरने से एक की मौत और 12 लोग घायल
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक बार फिर भारी बारिश के कारण हादसा हुआ है। यहां एक निजी ढाबे की दीवार गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। छतरपुर सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने बताया, आज सुबह भारी बारिश के कारण एक ढाबे पर दीवार ढह जाने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल लाया गया है। उपचार चल रहा है। 10 लोग घायल हैं, एक व्यक्ति की मौत हुई है। 1-2 लोगों को ज्यादा चोट आई हैं बागेश्वर धाम में बढ़ती भीड़ के कारण पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अपने-अपने घरों में रहकर ही गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाएं। बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए, पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों से विशेष अपील की है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में लोग गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

दिल्ली में नाबिलग लडक़े-लडक़ी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां नजफगढ़ के नगली इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ा और लडक़ी का शव लडक़ी के घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और इसी को लेकर पहले भी उनके परिवारों के बीच विवाद हो चुका है, जो कि कोर्ट-कचहरी तक पहुंचा था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया, लेकिन दोनों के बीच प्रेम संबंध जारी रहा।  मृतक लडक़े के परिजनों का आरोप है कि समझौते के समय लडक़ी के चाचा ने लडक़े को जान से मारने की धमकी दी थी। उनका दावा है कि लडक़ी पक्ष के लोगों ने लडक़े को साजिश के तहत बुलाकर दोनों की हत्या कर दी। वहीं लडक़ी पक्ष के लोग इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। नजफगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच जारी है।

12 देशों में जून रहा अब तक का सबसे गर्म महीना, यूएन ने जताई गहरी चिंता
पूरी दुनिया इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। जून 2025 का महीना 12 देशों के लिए अब तक का सबसे गर्म महीना रहा, जबकि 26 अन्य देशों में भी रिकॉर्ड स्तर की गर्मी दर्ज की गई। यूरोप, एशिया और अफ्रीका के लगभग 790 मिलियन लोग इस खतरनाक गर्मी से प्रभावित हुए। यूरोपीय जलवायु मॉनिटर ‘कोपर्निकस’ के आंकड़ों के अनुसार, यह बढ़ती गर्मी जलवायु परिवर्तन का सीधा संकेत है। पश्चिमी और दक्षिणी यूरोप में जून के अंत में पड़ी लू ने बेल्जियम, फ्रांस और नीदरलैंड जैसे देशों को बुरी तरह झुलसा दिया। स्विट्जरलैंड, इटली और सभी बाल्कन देशों में तापमान जून के औसत से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। जापान में 1898 से रिकॉर्ड रखे जाने के बाद से सबसे गर्म जून रहा। 14 शहरों में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज हुआ। समुद्री तापमान भी सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा रहा। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया दोनों में औसत से 2 डिग्री ज्यादा तापमान दर्ज हुआ। चीन में 102 मौसम केंद्रों ने अपने-अपने क्षेत्रों का सबसे गर्म जून दर्ज किया।

Related Articles