बिच्छू राउंडअप/चबूतरे पर सिरकटी लाश और पास में रखे नींबू नारियल… टीकमगढ़ में नरबलि से सनसनी

 नरबलि
  • रवि खरे

चबूतरे पर सिरकटी लाश और पास में रखे नींबू नारियल… टीकमगढ़ में नरबलि से सनसनी
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के चदेरा पुलिस थाने क्षेत्र में एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। युवक का कटा हुआ सिर धड़ से अलग पड़ा था। वहीं साथ में चिलम ,नींबू, नारियल  और नमकीन भी पड़ा था, घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच शुरू की। खास बात ये है कि कटा हुआ सिर एक चबूतरे जैसी जगह पर लगे झंडे के पास पड़ा हुआ थी जिससे तंत्र मंत्र कर नरबलि की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के एएसपी टीकमगढ़ सीताराम सत्तया ने बताया कि मृतक की पहचान 32 साल के अखिलेश कुशवाहा के रूप में की गई है जो कल तीन बजे दूध लेने के लिऐ निकला था। अखिलेश कुशवाहा का शव गांव के पटुलिया बाबा के चबूतरे के पास मिला है जिसमें सिर अलग है और धड अलग पड़ा हुआ है। आसपास पड़ी संदिग्ध चीजों को देखते हुए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और मामले का जल्द खुलासा करेगी। चदेरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जतारा अस्पातल भेज दिया है।

बिहार में बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद बना डबल मर्डर, युवक-युवती की मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बच्चों के मामूली विवाद में हुई फायरिंग में दो की मौत हो गई। मरने वालों में उक्त गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी (22) और संतोष पासवान का बेटा हिमांशु कुमार (24) है। जानकारी के अनुसार, पहले बच्चों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद में बड़े लोग भी कूद पड़े। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों को गोली सिर में लगी। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल युवकों को आनन-फानन में सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया और गेट जाम कर दिया। स्वजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे और शवों को सीधे घर ले जाने की मांग पर अड़े रहे।

ट्रंप की खुली धमकी, ब्रिक्स से जुडऩे वाले देश पर लगाएंगे 10त्न अतिरिक्त टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल हैंडल ट्रुथ सोशल पर खुली धमकी जारी की है। उन्होंने कहा, कोई भी देश जो ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ता है, उस पर 10त्न अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दुनियाभर के विभिन्न देशों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के टैरिफ पत्र और समझौते, सोमवार, 7 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे (पूर्वी) से वितरित किए जाएंगे। अमेरिका द्वारा दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की कई वजहें हो सकती हैं। इसमें से कुछ कॉमन वजहों को हम यहां बता रहे हैं। टैरिफ इंपोर्ट की गई वस्तुओं को महंगा करके स्थानीय उद्योगों को प्रतिस्पर्धा में लाभ देता है, जिससे नौकरियां और आर्थिक विकास सुरक्षित रहता है।  टैरिफ इंपोर्ट को कम करके व्यापार संतुलन को बेहतर करने में मदद करता है, खासकर उन देशों के साथ जहां व्यापार घाटा अधिक है। कुछ मामलों में, रणनीतिक उद्योगों (जैसे स्टील या प्रौद्योगिकी) को विदेशी निर्भरता से बचाने के लिए टैरिफ लगाए जाते हैं।

तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया कत्लेआम, तीन जवानों की हत्या कर डाली
दुनियाभर में आतंक के पनाहगार के रूप में पहचाना जाने वाली देश पाकिस्तान अब खुद ही सजा भुगत रहा है। पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और सैनिक व आम लोगों की मौत हो रही है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी पाकिस्तानी सेना के जवानों को लगातार मौत के घाट उतार रहे हैं। अब उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी तालिबान के आतंकियों ने पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल के तीन जवानों की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बल के तीन जवानों को कथित तौर पर दो दिनों तक बंधक बना कर रखा था। इसके बाद आतंकियों ने जवानों की हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस की ओर से रविवार को ये जानकारी जारी की गई है। पुलिस ने बताया है कि अर्धसैनिक बल के तीन जवानों के शव पहाड़ी क्षेत्र में पाए गए हैं।

Related Articles