बिच्छू राउंडअप/दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर आज मैक्लोडगंज के मुख्य मंदिर में कटेगा केक

  • रवि खरे

दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर आज मैक्लोडगंज के मुख्य मंदिर में कटेगा केक
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर रविवार को मैक्लोडगंज स्थित मुख्य मंदिर में केक कटेगा। इसमें धर्मगुरु विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। दलाई लामा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है, इसके लिए वितयनाम से फूल मंगवाए गए हैं। दलाई लामा का जन्मदिन आधिकारिक तौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 6 जुलाई को मनाया जाता है। तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा के बारे में चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। शनिवार को मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखांग मठ में अपने 90वें जन्म दिवस से पहले दीर्घायु प्रार्थना समारोह में दलाई लामा ने अपने अनुयायियों से कहा कि उम्मीद है कि मैं अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा। उन्होंने कहा कि बहुत सारी भविष्यवाणियों को देखते हुए यह महसूस करता हूं कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है और अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है। प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं। हमने अपना देश खो दिया है और हम भारत में निर्वासन में रह रहे हैं, लेकिन धर्मशाला में रहकर लोगों को काफी लाभ पहुंचाने में सक्षम रहा हूं। जितना संभव हो सके लोगों को लाभ पहुंचाने और उनकी सेवा करने का वह इरादा रखते हैं।
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ के कारण 51 मौतें, 27 लापता की तलाश जारी
अमेरिका के मध्य टेक्सास में आई अचानक बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढक़र 51  हो गई है। 27 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में नावों और हेलीकॉप्टरों की मदद से खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।  केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मरने वालों में 14 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट के प्रमुख निम किड ने कहा, हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम सभी लापता लोगों को ढूंढ नहीं लेते। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने टेक्सास में आई बाढ़ में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ में लोगों, खासकर बच्चों की जान जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। अमेरिकी सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, बीते 25 वर्षों में हर साल औसतन 125 लोगों की बाढ़ से मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें अचानक आने वाली बाढ़ों के कारण होती हैं।
मलप्पुरम में निपाह से 18 वर्षीय लडक़ी की मौत, सतर्क रहने की चेतावनी
केरल के मलप्पुरम में एक 18 वर्षीय लडक़ी की हाल ही में निपाह वायरस से मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि लडक़ी चेट्टियारंगडी की रहने वाली थी। उसने कोझिकोड जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई। बाद में पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने नमूनों की जांच की और संक्रमण की पुष्टि की।  इसके अलावा, पलक्कड़ जिले के थाचनट्टुकारा में एक 38 वर्षीय महिला भी निपाह वायरस से संक्रमित पाई गई है। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार को लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बेहद सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।  शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिले में निपाह के मामले सामने आने के बाद, मलप्पुरम में स्वास्थ्य अधिकारियों ने मक्कारापरम्बा, कुरुवा, कूटिलंगडी और मनकाडा जैसी पंचायतों के 20 वार्डों में निगरानी शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य बीमारी के स्रोत की पहचान करना और घर-घर में जागरूकता को मजबूत करना है।
झारखंड के बंद कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान हादसा, 4 की मौत
झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बंद पड़ी कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र के कर्मा इलाके में तडक़े एक बंद कोयला खदान का हिस्सा ढह गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले तीन शवों को वहां से हटा लिया। पुलिस के अनुसार यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के दौरान हुई। रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने बताया कि सीसीएल के पास खुद की सुरक्षा व्यवस्था है ताकि ऐसे अवैध खनन को रोका जा सके, लेकिन हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग दिया। कुजू पुलिस ने कहा कि अभी भी कुछ लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है।

Related Articles