
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके भाषण में इस्तेमाल किया गया शब्द ‘शाइलॉक’ यहूदी विरोधी माना जाता है। ट्रंप ने आयोवा से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने कभी यह शब्द यहूदी विरोध के संदर्भ में नहीं सुना था और उन्हें नहीं पता था कि यह शब्द यहूदी समुदाय के लिए अपमानजनक माना जाता है। ‘शाइलॉक’ शब्द शेक्सपियर के नाटक ‘द मर्चेंट ऑफ वेनिस’ के एक खलनायक यहूदी साहूकार के लिए प्रयोग होता है, जो कर्जदार से बहुत सख्ती से या निर्दयता से अपना पैसा वसूलता है। यहूदी विरोधी भावनाओं से लड़ने वाली एंटी-डिफेमेशन लीग ने कहा कि यह शब्द सदियों पुरानी यहूदी-विरोधी सोच को दर्शाता है, जो बेहद अपमानजनक और खतरनाक है। उन्होंने ट्रंप द्वारा इस शब्द के उपयोग को चिंताजनक और गैर-जिम्मेदाराना बताया।
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी माना था कि उन्होंने शाइलॉक शब्द का इस्तेमाल कर गलती की थी। उन्होंने एक कानूनी सहायता समूह को संबोधित करते हुए यह शब्द कहा था, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने इसको लेकर माफी मांगी थी। यह मामला साल 2014 में हुआ था, जब वह अमेरिका के उप राष्ट्रपति थी। ट्रंप प्रशासन ने यहूदी विरोधी भावनाओं पर सख्ती से कार्रवाई को प्राथमिकता दी है। उनके प्रशासन का कहना है कि वह वीजा या आव्रजन (इमिग्रेशन) लाभ देने से पहले यहूदी विरोधी गतिविधियों की जांच करते हैं। लेकिन इसके बावजूद ट्रंप पर यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने कई बार यहूदी समुदाय से जुड़ी पुराने रूढ़िवादी धारणाओं का इस्तेमाल किया है, जो समाज में यहूदी विरोध को बढ़ावा देते हैं।
2015 में ट्रंप ने ‘रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन’ को कहा था कि वे अपने राजनेताओं को नियंत्रित करना चाहते हैं और उन्होंने संकेत दिया कि वे ऐसा पैसे के जरिए करते हैं।2024 के राष्ट्रपति अभियान शुरू करने से पहले, ट्रंप ने फ्लोरिडा के अपने क्लब में एक यहूदी नरसंहार (होलोकॉस्ट) को नकारने वाले राष्ट्रवादी के साथ डिनर किया था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था। पिछले साल ट्रंप ने कई बार डेमोक्रेटिक पार्टी में यहूदी समुदाय के नेताओं पर बेइमानी करने का आरोप लगा था, क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। आलोचकों का कहना था कि इससे यहूदी समुदाय के प्रति यह गलत धारणा फैलती है कि यहूदी दोहरी वफादारी रखते हैं।
गुरुवार रात आयोवा में अपने भाषण में ट्रंप ने अपने नए विधेयक के संदर्भ में कहा, अब लोग अपनी संपत्ति पर मृत्यु या विरासत का कर (डेथ टैक्स) नहीं देंगे। बैंक से पैसा लेना होगा। लेकिन कुछ बैंक अच्छे होते हैं और कुछ शाइलॉक और बुरे होते हैं। जब एक रिपोर्टर ने शब्द के यहूदी विरोधी अर्थ के बारे में पूछा, तो ट्रंप ने कहा, नहीं, मैंने कभी इसे उस तरह नहीं सुना। मेरे लिए शाइलॉक मतलब कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत ज्यादा ब्याज पर पैसा उधार देता है। मैंने इसे कभी उस तरह से नहीं सुना। आप इसे मुझसे अलग देख रहे हैं। एंटी-डिफेमेशन लीग ने कहा कि ट्रंप का शब्दों का प्रयोग यह दर्शाता है कि यहूदी विरोधी झूठ और साजिशें हमारे देश में गहराई से जड़ें जमा चुकी हैं। हमारे नेताओं के शब्द महत्वपूर्ण होते हैं और हम राष्ट्रपति से बेहतर अपेक्षा करते हैं।