हम धमकियों से डरने वाले नहीं: जोहरान ममदानी

जोहरान ममदानी

वॉशिंगटन। न्यूयॉर्क के मेयर पद के प्रत्याशी और भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने ट्रंप की धमकी पर जवाब दिया है और कहा है कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। दरअसल ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि अगर ममदानी ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अप्रवासन विभाग की कार्रवाई को न्यूयॉर्क में रोकने की कोशिश की तो वे ममदानी को गिरफ्तार कराएंगे। ममदानी नवंबर में होने वाले न्यूयॉर्क के मेयर पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से प्रत्याशी होंगे। ममदानी ने प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ममदानी को बेवकूफ, वामपंथी जैसे शब्दों से संबोधित किया था और ममदानी की अमेरिकी नागरिकता पर भी सवाल उठाए थे। ममदानी जब सात साल के थे, तब साल 1998 में वे अमेरिका आए थे। साल 2018 में ममदानी को अमेरिका की नागरिकता मिली है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘ये आखिरकार हो ही गया, डेमोक्रेट्स ने सीमा पार कर दी है। जोहरान ममदानी एक सौ फीसदी वामपंथी बेवकूफ हैं, उन्होंने अभी डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव जीता है और वे न्यूयॉर्क के अगले मेयर बनने की राह पर हैं। हमने पहले भी चरमपंथी वामपंथी देखे हैं, लेकिन ये बिल्कुल बेतुका है।’

ट्रंप द्वारा आलोचना किए जाने और गिरफ्तारी की धमकी दिए जाने के बाद जोहरान ममदानी ने भी पलटवार किया है। ममदानी ने एक बयान जारी कर लिखा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति ने हाल ही में मुझे गिरफ्तार करने और मेरी नागरिकता छीनने और मुझे डिटेंशन कैंप में रखकर निर्वासित करने की धमकी दी है। ऐसा इसलिए नहीं है कि मैंने कोई कानून तोड़ा है बल्कि इसलिए क्योंकि मैंने अप्रवासन विभाग को हमारे शहर को डराने से इनकार कर दिया है।’ ममदानी ने लिखा कि ‘राष्ट्रपति ट्रंप का बयान हमारे लोकतंत्र पर एक हमला है और यह एक संदेश देने की कोशिश है कि चुपचाप रहो, अगर आपने बोला तो वे आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’

जोहरान ममदानी भारत में पैदा हुए यूगांडा के लेखक महमूद ममदानी और भारतीय फिल्म निर्देशक मीरा नायर के बेटे हैं। जोहरान का जन्म यूगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ और जब वे सात साल के थे तो उनके माता-पिता उन्हें न्यूयॉर्क ले आए। साल 2018 में ममदानी को अमेरिकी नागरिकता मिली। ममदानी ने इसी साल सीरियाई मूल की महिला से शादी की है। राजनीति में आने से पहले ममदानी ने बतौर काउंसलर काम किया। ममदानी ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया कि वे शहर के एक प्रतिशत अमीरों पर टैक्स लगाएंगे, जो सालाना 10 लाख डॉलर से ज्यादा कमाते हैं और उस पैसे से मध्यम और निम्न वर्गीय लोगों को सस्ते घर और सस्ता रहन-सहन उपलब्ध कराएंगे। न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शुमार होता है।

Related Articles