आज बनेगा नया सिस्टम, दो दिन बाद मेघ करेंगे तांडव

तांडव
  • 5 जुलाई के बाद भोपाल सहित प्रदेशभर में तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम।  बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिसके असर से 5 जुलाई के बाद इससे भोपाल सहित सभी जिलों में तेज बारिश होगी। राजधानी में एक से 2 जुलाई के बीच एक दिन में 50 से 60 मिमी तक बारिश की उम्मीद है। मंगलवार को भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिन प्रदेश में बारिश की रफ्तार लगभग ऐसी ही रहेगी। इसके बाद धीरे धीरे बढ़ेगी।  
पारा सामान्य से 11 डिग्री तक कम
रविवार को अधिकांश जिलों में बारिश से दिन के तापमान में औसतन डेढ़ डिग्री की कमी आई। इंदौर, दमोह, खजुराहो और सतना में पारा 5 से 6 डिग्री तक गिरकर सामान्य से औसतन 8 डिग्री तक कम रहा। नौगांव में 3 डिग्री की गिरावट के साथ 11 डिग्री तक कम दर्ज हुआ। दतिया, सतना, रीवा, खजुराहो, गुना में पारा सामान्य से 8 से 9 डिग्री तक कम रहा। भोपाल में 1.2 डिग्री गिरकर 28.8 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 5.3 डिग्री कम है। प्रदेश में औसत अधिकतम पारा 28 डिग्री रहा।
आज यहां भारी बारिश का अलर्ट
सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर में कहीं कहीं भारी से मध्यम बारिश होगी। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच में गरज चमक के साथ बौछारें अथवा मध्यम बारिश, बौछारें पड़ेंगी। बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा में भी हल्की बारिश होगी।
दो दिन बाद मेघ करेंगे तांडव
शनिवार को कई जिलों में तेज बारिश से हालात बिगड़ गए। चित्रकूट की गोदावरी गुफा पानी भरने से बंद हो गई। बड़वानी के बिजासन घाट पर धुंध छाई रही, जबकि सतना में कई इलाकों के घरों में पानी भर गया है। मौसम केंद्र के अनुसार दो दिन के बाद बारिश में वृद्धि होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अभी ऊपरी हवा का चक्रवात है जो लो प्रेशर एरिश में बदलेगा। इससे भोपाल सहित प्रदेशभर में बारिश में कुछ वृद्धि होगी। दो दिन बारिश की रफ्तार ऐसी ही रहेगी।

Related Articles