बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/युवाओं के पुरुषार्थ और पराक्रम को बदनाम कर रही कांग्रेस

कांग्रेस

युवाओं के पुरुषार्थ और पराक्रम को बदनाम कर रही कांग्रेस
कांग्रेस और उनके नेता मध्य प्रदेश के युवाओं के पुरुषार्थ और पराक्रम को बदनाम कर रहे हैं। पुलिस भर्ती को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी झूठ की सियासत करते हैं। इसका प्रमाण आंकड़े हैं। यह आरोप भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लगाया।  उन्होंने कहा कि मप्र पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में 6.52 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। शारीरिक दक्षता के बाद 6423 का चयन हुआ। मात्र 22 अभ्यर्थी फर्जी पाए गए। इनमें से 21  पर एफआइआर दर्ज हो चुकी है। अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रदेश की मोहन सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम करती है, यहां दोषी बचते नहीं, जेल जाते हैं। कांग्रेस और जीतू पटवारी का पुराना फार्मूला, झूठ फैलाओ, मप्र को बदनाम करो लेकिन जीतू पटवारी बार-बार झूठ बोलने से वो सच नहीं हो जाता। मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता से काम हुआ है और गड़बड़ी से पहले साजिशकर्ता बेनकाब हुए एवं अब वो जेल जाएंगे। गड़बडिय़ां सामने आईं तो सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है।

बेशर्म बयान पर मुस्कुराई ऊषा ठाकुर बोलीं- शाह के बयान का गलत मतलब निकाला गया
कर्नल सोफिया कुरेशी पर बेशर्म बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के मामले में एसआइटी ने दूसरे चरण की जांच पूरी कर ली। 7 से ज्यादा लोगों के बयान लिए। 12 मई को महू में रायकुंडा में मंत्री ने जब बेशर्म बयान दिया, तब मंच पर मुस्कुराने वालीं महू से भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर से भी पूछताछ की। आधे घंटे पूछताछ में विधायक ठाकुर ने मंत्री के बचाव में पहले कहे शब्दों को ही दोहराया। ऊषा ने कहा था, मंत्री के बयान का गलत मतलब निकाला गया। उनके मन में गलत नहीं था। अब मंत्री विजय शाह का बयान होंगे। मंत्री विजय शाह के बयान के वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि का इंतजार है। जांच के लिए वीडियो केंद्रीय सीएफएलएल में भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद एसआइटी सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। बता दें, शीर्ष कोर्ट में टीम ने पहली स्टेटस रिपोर्ट दे दी है। दूसरी के लिए समय मांगा था।

प्रीतम बोले: मोदी-लोधी का सिक्का चलेगा, यूपी-एमपी में 120 सीटें लोधी बाहुल्य
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस में श्रेय की होड़ मची है। कांग्रेस इस फैसले को राहुल गांधी की जीत बता रही है तो वहीं बीजेपी सवाल उठा रही है कि जब कांग्रेस सरकार में रही, राहुल गांधी के परिवार के तीन-तीन सदस्य प्रधानमंत्री रहे, तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई। श्रेय की इस जंग के बीच पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने भोपाल में कहा है कि देश में मोदी और लोधी का सिक्का चलेगा। लोधी ने कहा-जातिगत जनगणना से ओबीसी समाज का बहुत भला होने वाला है। लोधी ने कहा-जातिगत जनगणना के फैसले से मोदी जी ने लोधी समाज का तो बहुत बड़ा उद्धार कर दिया है। मप्र में 40 और 80 सीटें उत्तर प्रदेश में लोधी बाहुल्य हैं। यूपी में 80 और मप्र में 40 विधायक बन सकते हैं। सरकारों में भागीदारी बन सकती है, तो लोधी एंड मोदी बन सकता है, ये भी एक सिक्का चल जाएगा। इससे समझ लीजिए, देश का कितना भला होगा।

हाईकोर्ट ने निवाड़ी कलेक्टर को चेताया, कहा- अदालती मामलों में सचेत रहें
मप्र हाईकोर्ट में जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने निवाड़ी के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को चेतावनी दी है कि अदालतों से संबंधित मामलों से निपटते समय वे भविष्य में सचेत रहें। कलेक्टर द्वारा मांगी गई बिना शर्त माफी स्वीकारते हुए अदालत ने यह चेतावनी दी। साथ ही सरकार पर 10 हजार रुपए की कॉस्ट भी लगाई है। अदालत में पृथ्वीपुर तहसीलदार के कार्यालय में सेक्शन राइटर पद पर काम कर रहे महेश कुमार कोरी और जान मोहम्मद खान ने याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि वे पिछले 30 वर्षों से नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार की 7 अक्टूबर 2016 की नीति के तहत उन्हें कुशल श्रमिकों के बराबर दर्जा देकर उससे संबंधित सभी लाभ दिए जाएं। मामले पर राज्य सरकार की विशेष अनुमति याचिका खारिज हुई थी।

Related Articles