- रवि खरे

भारतीय वायुसेना ने किडनी कॉर्निया को हवाई मार्ग से पहुंचाया, 5 लोगों की जान बची
देश के विभिन्न हिस्सों में एक ब्रेन डेड मरीज के अंगों को प्रत्यारोपित किए जाने के बाद पांच लोगों को बहु-अंग दान के माध्यम से नया जीवन मिला, जिसमें एक किडनी और एक कॉर्निया को भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा बेंगलुरु से दिल्ली लाया गया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने एक्स पर एक पोस्ट में शनिवार को समन्वित ऑपरेशन और एयरलिफ्ट की तस्वीरों का विवरण साझा किया। पोस्ट में कहा गया, आईएएफ ने आज कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स बैंगलोर के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर जीवन रक्षक बहु-अंग पुनप्र्राप्ति और महत्वपूर्ण प्रत्यारोपण को सक्षम किया। ब्रेन डेड घोषित किए गए दाता पांच व्यक्तियों के लिए नए जीवन का स्रोत बन गए, इसमें कहा गया। आईएएफ के अनुसार, एक किडनी और एक कॉर्निया को दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में भेजा गया। दूसरी किडनी और कॉर्निया, साथ ही पहली त्वचा हार्वेस्ट को विक्टोरिया अस्पताल, बेंगलुरु की एक मेडिकल टीम के सहयोग से प्रत्यारोपित किया गया।
दिल्ली में 9 साल की बच्ची से दरिंदगी… सूटकेस में खून से लथपथ मिली
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के डी ब्लॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ एक फ्लैट में सूटकेस में मिली। बताया जाता है कि बच्ची करीब दो घंटे तक इसी में थी। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को दुष्कर्म के बाद सूटकेस में भरकर फ्लैट में ही छोड़ दिया गया था। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर से बड़ी अम्मी को बर्फ देने के लिए निकली थी। लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं आई। जिसके बाद मासूम बच्ची को उसके पिता ने तलाशना शुरू किया तो किसी जानकार ने बताया कि बच्ची उनके ही घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बने फ्लैट की तरफ जाते हुए दिखी थी। हालांकि जब बच्ची के पिता उस फ्लैट की दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो फ्लैट के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगा था। वहीं, बच्ची के पिता ने जब फ्लैट का ताला तोडकऱ अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बच्ची एक सूटकेस में बेहोशी की हालत में पड़ी है और बच्ची के शरीर के नीचे के कपड़े भी नहीं थे। इसके बाद बच्ची के पिता उसे तुरंत पास के एक नर्सिंग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पाकिस्तान ने बकरीद पर फिर छेड़ा कश्मीर राग… एलओसी पर दिखे जनरल आसिम मुनीर
पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बकरीद के मौके पर एक बार फिर उसने कश्मीर का राग अलापा है। पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने शनिवार को नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की। मुनीर ने अपने सैनिकों को बकरीद की मुबारकबाद दी और उनसे बातचीत की। उन्होंने जवानों से कहा कि अपनों से दूर रहकर ईद मनाना इस बात का प्रतीक है कि वे राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हैं। जनरल मुनीर ने एलओसी पर अपने दौरे के दौरान एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाया। उन्होंने पाकिस्तान के तथाकथित सैद्धांतिक रुख को दोहराते हुए कश्मीरी जनता को समर्थन जारी रखने का संकल्प जताया। मुनीर ने कहा कि कश्मीरी जनता का न्यायसंगत और साहसी संघर्ष कभी भुलाया नहीं जाएगा।
मणिपुर: 5 जिलों में इंटरनेट बंद, मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े हालात
मणिपुर में शनिवार रात से पांच जिलों- इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और ककचिंग में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को 5 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। ये फैसला अरामबाई तेंगगोल नामक मैतैई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए लिया गया है। प्रशासन को आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से भडक़ाऊ संदेश, तस्वीरें और वीडियो प्रसारित कर सकते हैं, जिससे शांति भंग हो सकती है और कानून-व्यवस्था की स्थिति और खराब हो सकती है। गृह विभाग के सचिव एन अशोक कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ये फैसला आपात स्थिति में बिना पूर्व सूचना के लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे को रोका जा सके। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
