बिच्छू राउंडअप/पंजाब में प्रदूषण से औसत साढ़े चार साल उम्र हुई कम, हरियाणा में और बुरे हाल

  • रवि खरे

पंजाब में प्रदूषण से औसत साढ़े चार साल उम्र हुई कम, हरियाणा में और बुरे हाल
पंजाब में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से औसत उम्र घटती जा रही है। यह आंकड़ा राष्ट्रीय आंकड़े से भी ज्यादा है। सेंटर ऑफ साइंस एंड एनवायर्नमेंट स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायर्नमेंट 2025 की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में प्रति व्यक्ति औसत उम्र में साढ़े चार साल की कमी आई है जबकि राष्ट्र स्तर पर यह आंकड़ा साढ़े तीन साल का है।  इस आंकड़े को सुधारने के लिए केंद्र के साथ ही पंजाब सरकार भी लगातार प्रयासरत है। प्रदूषण कम करने के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम लागू किया गया है। हर साल पराली के मामलों को रोकने के लिए भी 500 करोड़ रुपये का एक्शन प्लान तैयार किया जाता है। इसके बावजूद प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रह है। अक्टूबर और नवंबर माह में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है जो सांस व गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए खतरनाक माना जाता है। दिल्ली में स्थिति देशभर में सबसे अधिक गंभीर बनी हुई है। राजधानी में प्रदूषण ने लोगों की औसत उम्र सात साल नौ महीने कम कर दी है।

90 करोड़ की धोखाधड़ी में गाजियाबाद और नोएडा समेत 10 जगह छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 190 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में बृहस्पतिवार को दस ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान गाजियाबाद, नोएडा व पानीपत में भी कार्रवाई की गई। सूत्रों ने बताया, ईडी ने श्री सिद्धदाता इस्पात प्रालि के निदेशकों, प्रमोटरों, साझेदारों, लेखा परीक्षकों के परिसरों में तलाशी ली व कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं।  इस कंपनी पर बैंक ऑफ बड़ौदा (पूर्व में देना बैंक) के साथ धोखाधड़ी का आरोप है। ईडी की टीमों ने कंपनी से जुड़े निदेशकों, प्रमोटरों, साझेदारों, लेखा परीक्षकों व अन्य षड्यंत्रकारियों से जुड़े परिसरों में तलाशी ली और कई दस्तावेज की जांच की।  ये सभी 190 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं।

बेंगलुरु भगदड़ मामले में पहली गिरफ्तारी, आरसीबी का मार्केटिंग हेड एयरपोर्ट से गिरफ्तार
चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ के सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर में गैर इरादतन हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाया गया है। वहीं, कर्नाटक सीएम ने गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। इसी आदेश के तहत पहली गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया गया है। खबर की तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन सभी से कब्बन पुलिस थाने में गहन पूछता की जा रही है। आरसीबी द्वारा पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने के जश्न में शामिल होने के लिए बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े थे। इस दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए। मामले को जांच के लिए सीआईडी को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस निरीक्षक की शिकायत के बाद कब्बन पार्क थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में शामिल, एलॉन मस्क का सनसनीखेज दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। तल्खी का स्तर इतना बढ़ गया है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन फाइल्स में दर्ज है। और यही वजह है कि इन फाइलों को अब तक पूरी तरह सार्वजनिक नहीं किया गया है। मस्क ने (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि अब समय आ गया है असली बम गिराने का… डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है। यही असली वजह है कि ये फाइलें कभी सार्वजनिक नहीं हुईं। इसके बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि आपका अच्छा दिन हो, डोनाल्ड जे। ट्रंप। इस पोस्ट के बाद मस्क ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें, सच सामने आएगा। ट्रंप ने एलॉन मस्क की ओर से एपस्टीन फाइल्स को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद पलटवार किया है। ट्रंप ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि एलॉन मुझसे अब मेरे खिलाफ हो गया है। लेकिन उसे ये पहले कर लेना चाहिए था। यह कांग्रेस के सामने पेश किया गया अब तक का सबसे महान बिल है।

Related Articles