देश में कोरोना से 13 मौतें…1252 एक्टिव केस

कोरोना
  • यूपी के व्यक्ति की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत, केरल-महाराष्ट्र में 755 मामले

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज एक्टिव केसों की संख्या 1252 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 430 मामले केरल से सामने आए हैं। महाराष्ट्र एक्टिव केसेज के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 325 मरीज हैं। इनमें से 316 मरीज सिर्फ मुंबई में हैं। चंडीगढ़ में बुधवार को यूपी के रहने वाले 40 साल के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पंजाब के लुधियाना में काम करता था और सांस लेने में तकलीफ के बाद मरीज को चंडीगढ़ रेफर किया गया। वहां उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके अलावा, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मृतक की संख्या 13 पहुंच गई है। प्रधानमंत्री मोदी के 29-30 मई को यूपी- बिहार दौरे के मद्देनजर राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। निर्देश दिया गया है कि पीएम के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच होगी। जयपुर में 26 मई को कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक रेलवे स्टेशन पर मृत मिला था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी मौत प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती 26 साल के युवक की हुई। उसे पहले से ही टीबी की बीमारी थी। वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। ठाणे में ही 25 मई (रविवार) को अस्पताल में इलाज करा रहे 21 साल के युवक की मौत हो गई। उसका 22 मई से इलाज चल रहा था। इससे पहले 17 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में 84 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि बुजुर्ग की मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई थी। 24 मई को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। केरल में दो लोगों की कोविड से मौत हुई है।
मौसमी पैटर्न स्पष्ट नहीं
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक मौजूदा संक्रमण स्तर पिछले साल के इसी समय जैसी ही स्थिति को दर्शाते हैं, डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि अब तक कोविड-19 के प्रसार में कोई स्पष्ट मौसमी पैटर्न नहीं दिखा है। इसके अलावा अभी भी कई देशों में निगरानी
की व्यवस्था सीमित है, जो एक चिंता का विषय है।
डब्ल्यूएचओ की सिफारिशें
डब्ल्यूएचओ ने सभी सदस्य देशों से आग्रह किया है कि वे जोखिम आधारित और इंटीग्रेडेट स्ट्रैटेजी के अनुसार कोविड प्रबंधन करें। डब्ल्यूएचओ  महानिदेशक की सिफारिशों का पालन करें। वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद न करें, इसे जारी रखें। खासकर हाई रिस्क वाले लोगों को वैक्सीन जरूर लगाएं। वैक्सीन गंभीर बीमारी और मौत से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
नोएडा में पैर पसार रहा कोरोना
बता दें कि नोएडा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौजूदा समय में नोएडा में कोरोना के 19 एक्टिव केस हैं। जिसमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है। हालांकि, सभी मरीजों में माइल्ड लक्षण ही देखने को मिले हैं और अभी तक जिले में कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है।
कमजोर इम्युनिटी वालों को ज्यादा खतरा
दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया से कोरोना को लेकर कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जेएन.1 आया है। ये वैरिएंट अगस्त 2023 में रिपोर्ट किया गया था, लेकिन यह अब सारी दुनिया में सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इस वैरिएंट में कुछ म्यूटेशन है, जिस वजह से ये ज्यादा इन्फेक्शन करता है। इसमें जुकाम, नजला, बुखार, खांसी, खरास होती है। जिन लोगों को हार्ट की समस्या है, डायबिटीज है या ऐसी दवाइयों पर हैं, जिससे इम्युनिटी कम हो जाती है, उनको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
इंदौर में कोरोना के चार नए मामले
इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इस साल अब तक कुल 16 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11 इंदौर के निवासी हैं। वर्तमान में 9 एक्टिव केस हैं और सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वायरस के वैरियंट का पता करने के लिए सभी मरीजों के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं। राहत की बात यह है कि सभी की हालत सामान्य है और किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हाल ही में सामने आए चार मरीजों में 43 वर्षीय एक महिला शामिल है, जो यूनाइटेड किंगडम से लौटी है। दूसरी संक्रमित 30 वर्षीय महिला केरल से यात्रा करके लौटी है। यह महिला उस व्यक्ति की पत्नी हैं जिसकी रिपोर्ट केरल से लौटने के बाद पॉजिटिव पाई गई थी। संपर्क में आने पर उनका भी सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरे मरीज 50 वर्षीय एक पुरुष हैं, जो हाल ही में मुंबई से इंदौर लौटे थे। वहीं चौथी मरीज इंदौर की ही 53 वर्षीय महिला है। सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी कर रहा है।

Related Articles