
- रवि खरे
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स ८00 अंक लुढक़ा, निफ्टी 25,000 से नीचे
देश में कोराना का साया एक बार फिर मंडराने लगा है और लगातार इसके मामलों में इजाफा हो रहा है। इसका डर शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है। बीते कारोबारी दिन सोमवार को जहां सेंसेक्स-निफ्टी दिनभर जोरदार तेजी के साथ भागते हुए नजर आए थे, तो वहीं मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलते ही 800 अंक से ज्यादा फिसलकर 81500 के नीचे कारोबार करता नजर आया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी अपने पिछले बंद की तुलना में 200 अंक से ज्यादा टूटकर रेड जोन में ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस जैसे शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 82,176.45 की तुलना में गिरावट लेकर 82,038.20 पर ओपन हुआ और महज कुछ मिनटों में ही ये इंडेक्स करीब 800 अंकों की गिरावट लेकर 81,303 पर कारोबार करता नजर आने लगा। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखी और अपने पिछले बंद 25,001.15 की तुलना में फिसलकर 24,956.65 पर कारोबार की ओपनिंग की, लेकिन मिनटों में ये 200 अंक से ज्यादा टूटकर 24,769 पर कारोबार करता दिखा।
डीआरडीओ करने जा रहा है सबसे खतरनाक रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत अपनी सीमा की सुरक्षा को लेकर और गंभीर हो गया है। इसी बीच भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन अब तक के सबसे खतरनाक रॉकेट लॉन्चर पिनाका एमके-3 की टेस्टिंग जल्द करने का ऐलान किया है। पिनाका एमके-3 रॉकेट लॉन्चर भारतीय सेना की ताकत को कई गुना बढ़ाने की क्षमता रखता है। भारत की ओर से किए जाने वाले इस परीक्षण से पाकिस्तान और चीन में हडक़ंप मचना तय है। पिनाका एमके-3 की ताकत और खासियत के बारे में बताते हैं। पिनाका एमके-3 की खासियत की बात करें तो इसमें 120 किलोमीटर तक की मारक क्षमता और उच्चतम स्तर की सटीकता है। इससे पाकिस्तान और चीन के कई सैन्य ठिकानों पर आसानी से हमला किया जा सकता है। इसके अलावा यह रॉकेट दुश्मन के ठिकानों को सटीक निशाने पर मार सकता है, जिससे सीमापार की किसी भी नापाक साजिश को तुरंत खत्म किया जा सकेगा। पिनाका एमके-3 को डीआरडीओ ने देश की सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया है।
झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर
झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली कमांडर को मार गिराया है। शीर्ष माओवादी कमांडर तुलसी भुइयां के रूप में हुई है। एक अन्य नक्सली को भी गाली लगी है। उस पर 15 लाख रुपये का इनाम है। जानकारी के मुताबिक, पलामू जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का एक कमांडर मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुठभेड़ में 15 लाख रुपये का इनामी एक अन्य माओवादी घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात मोहम्मदगंज और हैदरनगर पुलिस थानों की सीमा के बीच सीताचुआं इलाके के पास सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक सेल्फ-लोडिंग राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए। पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि पलामू में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद भाकपा (माओवादी) का शव बरामद किया गया है। पहचान के लिए प्रयास जारी है।
उत्तराखंड में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चार लोगों की मौके पर मौत
उत्तराखंड में श्रीनगर के कीर्तिनगर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कीर्तिनगर-बढिय़ारगढ़ मोटरमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस दौरान चाल लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, देर शाम बढिय़ारगढ़ मालगढी मल्ला से मालगढ़ी तल्ला की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दुर्घनाग्रस्त लोगों को बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचाया। जहां डाक्टरों की टीम ने चारों को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में दर्शन सिंह(68) पुत्र हरि सिंह, धर्म सिंह असवाल(65) पुत्र पीतांबर असवाल, करण सिंह पंवार(65) पुत्र राम सिंह, राजेंद्र सिंह(65) पुत्र जीत सिंह सभी निवासी ग्राम दिगोली मालगढी पट्टी बडिय़ारगढ़ तहसील कीर्तिनगर की जान चली गई। तहसीलदार कीर्तिनगर प्रदीप कंडारी ने बताया कि दुर्घटना गांव के ही पास हुई है।